BREAKING NEWS: मुखबीर की पुख्ता खबर, फिर दलौदा पुलिस का एक्शन, महू-नीमच हाइवे पर बाकबंदी, 3 तस्कर पकड़ाए, उज्जैन से निकला ये कनेक्शन, पढ़े ये खबर

मुखबिर की सुचना पर लिया दलोदा पुलिस ने एक्शन,

BREAKING NEWS: मुखबीर की पुख्ता खबर, फिर दलौदा पुलिस का एक्शन, महू-नीमच हाइवे पर बाकबंदी, 3 तस्कर पकड़ाए, उज्जैन से निकला ये कनेक्शन, पढ़े ये खबर

मंदसौर: दलोदा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बाइक सवार आरोपी के कब्जे से 38 किलोग्राम 40 हजार    रुपए का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया और इस अवैध मादक पदार्थ के लेने देने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया।

इस मामले में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।  कि एक व्यक्ति बाइक से डोडाचूरा लेकर किसी अन्य तस्कर को देने जाने वाला है। मौके पर नाकाबंदी की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महू-नीमच हाईवे मोरखेड़ा फंटा फतेहगढ़ के पास नाकाबंदी करते हुए बाइक क्रमांक MP14 L9089 को रोककर बाइक सवार शंकर लाल पिता चतुर्भुज बागरी (35) साल निवासी डिगाव को हिरासत में लिया। उसके कब्जे वाले बेग की तलाशी लेने पर बैग में 38 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह अवैध डोडाचूरा को गांव के ही रायसिंह पिता रणछोड़ लाल से लेकर आया था। उज्जैन जिले लखाईड़ा गांव के मनीष पिता पदम सिंह पारदी को देने जा रहा था। इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले में पुलिस ने डोडाचूरा देने वाले रायसिंह बागरी और इसकी डिलीवरी लेने वाले मनीष पारदी को भी सहआरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।