NEWS: रामपुरा में उमड़ा भक्ति का सैलाब, कलश यात्रा के साथ हिंदू सम्मेलन का शंखनाद,पढ़े खबर

रामपुरा में उमड़ा भक्ति का सैलाब, कलश यात्रा के साथ हिंदू सम्मेलन का शंखनाद

NEWS: रामपुरा में उमड़ा भक्ति का सैलाब, कलश यात्रा के साथ हिंदू सम्मेलन का शंखनाद,पढ़े खबर

​रामपुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में आयोजित किए जा रहे प्रांतीय कार्यक्रमों की कड़ी में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। 12 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल 'हिंदू सम्मेलन' और 'राम रसोड़ा' के उपलक्ष्य में बीते कल नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति और श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

​रविवार दोपहर 2:30 बजे नगर के प्राचीन जगदीश मंदिर से कलश यात्रा का मंगल शुभारंभ हुआ। केसरिया ध्वज और ढोल-धमाकों के साथ निकली यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जहाँ जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा का समापन स्थानीय कल्याण राव मंदिर (बड़ा बाजार) पर हुआ, जहाँ विधि-विधान से महाआरती की गई और श्रद्धालुओं को महाप्रसादी का वितरण किया गया।

​कलश यात्रा के पश्चात रात्रि में भव्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। भक्तिमय भजनों और पाठ की प्रस्तुति से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शताब्दी वर्ष के इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना हैं।

12 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम 'राम रसोड़ा' और हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर में भारी उत्साह है। आयोजन समिति ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में नगर व क्षेत्रवासी इस समागम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लें।