NEWS- मनासा में दो बस्तियों में हुआ भव्य हिंदू सम्मेलन,धर्म और संस्कृति के संरक्षण और समरसता का दिया गया संदेश, पढ़े खबर
मनासा में दो बस्तियों में हुआ भव्य हिंदू सम्मेलन,
मनासा। नगर में हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और धार्मिक मूल्यों के संरक्षण को लेकर दो बस्तियों में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह और धार्मिक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुवात में माताओ और बहनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, बड़ी संख्या समाजजन, युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सम्मेलन में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया।

मुख्य अतिथि के रुप में नटवर जी अटवाल, अनिल की जैन, नरोत्तम जी शर्मा, प्रेरणा जी ठाकरे, पायल जी शर्मा, प्रमोद जी गांधी, मदन जी कुशवाह आदि थे।
सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रहित में एकजुट रहने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज की शक्ति उसकी एकता में निहित है और ऐसे सम्मेलन समाज को जागरूक करने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। पंच परिवर्तन के विषय पर खाजा जोर दिया गया।

दोनों बस्तियों में आयोजित सम्मेलनों में भजन-कीर्तन, धार्मिक उद्बोधन एवं समाजहित से जुड़े विचार प्रस्तुत किए गए। युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही, जिन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं से लेकर जनसंपर्क तक सक्रिय भूमिका निभाई।
आयोजकों ने बताया कि हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सकारात्मक सोच, धर्म के प्रति आस्था और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है। सम्मेलन के समापन पर विश्व हिंदू समाज की एकता, शांति और समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई। कार्य्रकम के समापन में भारत माता की आरती हुई।
