NEWS : प्रदेश कांग्रेस ने बृजेश मित्तल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त, मजबूत पकड़ अब कुछ यूं आएगी काम, पढ़े खबर

प्रदेश कांग्रेस ने बृजेश मित्तल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

NEWS : प्रदेश कांग्रेस ने बृजेश मित्तल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त, मजबूत पकड़ अब कुछ यूं आएगी काम, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को संपादित करने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा जिले के कांग्रेस के कद्दावर नेता, निरंतर सक्रियता के साथ काम कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने वाले जिला कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेश मित्तल को जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच में कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप के जिला प्रभारी नियुक्त किया है। 

इनकी नियुक्ति का पत्र डॉ. संजय कामले, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी करते हुए बृजेश मित्तल को तत्काल दायित्व ग्रहण करने के साथ ही जिले में निर्वाचन से संबंधी सभी आवश्यक कार्यों का संपादन करने हेतु निर्देश जारी किए है। बृजेश मित्तल की इस नियुक्ति से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है, और उन्हें इस नियुक्ति पर बधाईयां शुभकामनाएं मिल रही है। 

ज्ञात रहे बृजेश मित्तल बीते कई वर्षों से कांग्रेस की और से प्रशासनिक कामों को करते आ रहे है। राजनीतिक तौर पर कार्यों को करने में उनकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है और वे इस क्षेत्र के रमे हुए खिलाड़ी है। उनकी पार्टी के प्रति निरंतर सक्रियता ईमानदारी व निष्ठा के चलते प्रदेश कांग्रेस नेताओं में उनकी अच्छी पकड़ है।