BIG NEWS: ताल में कांग्रेस का सम्मलेन, उमड़ा जनसैलाब, भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे का संकल्प, सत्यनारायण पाटीदार बोले- जीत का लक्ष्य मानकर करें कार्य, तो अनिल चौरसिया ने कहां- कार्यकर्ता के साथ पूरी पार्टी, पढ़े ये खबर
ताल में कांग्रेस का सम्मलेन, उमड़ा जनसैलाब, भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे का संकल्प, सत्यनारायण पाटीदार बोले- जीत का लक्ष्य मानकर करें कार्य, तो अनिल चौरसिया ने कहां- कार्यकर्ता के साथ पूरी पार्टी, पढ़े ये खबर
जावद। चुनाव में चार माह का समय बाकी है, नीमच जिले की जावद तहसील में कांग्रेस मजबूती को लेकर अभी से ही लग चुकी है। कांग्रेस नेता, जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने एक के बाद एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर जावद में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा बीते 3 माह के भीतर जावद में कार्यकर्ता सम्मेलन का सफलतापूर्वक ऐतिहासिक आयोजन कर कार्यकर्ताओ के मन की पीड़ा जानी है, उनके विचार जाने है जिससे क्षेत्र का कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहा है। वही इस बार जावद में गुटबाजी के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता दमदारी से खड़ा नजर आ रहा है।
बता दें कि, रविवार को जावद विधानसभा के ताल मंडलम क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेसजनों सहित आदिवासी व मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यकर्ता सम्मेलन में जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि, प्रदेश में आज बीजेपी का कुशासन चल रहा है, जो किसी से छुपा नहीं है। हर वर्ग त्रस्त हो चुका है। विज्ञापन देने तक सीमित रहने वाली भाजपा सरकार के मंत्री लोन लेकर सत्ता का आनंद लेने में लगे है। प्रदेश की शिवराज सरकार भ्रामक प्रचार कर आम जनता को गुमराह कर रही है। बेरोजगारी, महंगाई और भुखमरी जैसे मुख्य मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटका रही है। भाजपा सरकार आम जनता का विश्वास खो बैठी है।
पाटीदार ने कहा कि, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान हो चुका है भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। जबकि कांग्रेस की 15 महीने की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए थे, जो आज भी मध्य प्रदेश में लोगों के जहन में बसे हुए है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाले भारी भरकम बिजली बिल को आधा किया गया। घरेलू बिजली में 100 रुपए में प्रतिमाह बिजली दी गई।
भू माफियाओं के विरुद्ध ऐतिहासिक कदम उठाकर अवैध निर्माण तोड़े गए, मिलावटखोरों के विरुद्ध भी ऐतिहासिक निर्णय लेकर अभियान चलाकर मिलावटखोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने की थी। वही 27 लाख किसानों का कर्जा माफ कर ऐतिहासिक कार्य किया था। जबकि वर्तमान में भाजपा की भ्रष्ट सरकार में हर वर्ग परेशान हो चुका है। शिवराज की सरकार आए दिन लाखों रुपए का लोन लेकर मध्य प्रदेश को कर्जे के बोझ तले दबाने का कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश में एक-एक व्यक्ति पर हजारों रुपए का कर्ज होता जा रहा है।
जबकि लोन लेकर सत्ता का आनंद लेने में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री लगे हैं।उन्हें आम जनता की कोई परवाह नहीं है आने वाला समय कांग्रेस को पुकार रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मजबूती से कार्य करना है। चुनाव में आने वाले 4 महीने शेष है ऐसे में कार्यकर्ता गुटबाजी छोड़कर कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करें और आलाकमान जिसे भी कांग्रेस का उम्मीदवार बनाकर भेजें उसे हम सभी जी जान से जीता कर कांग्रेस की सरकार बनाएं ।
उन्होंने कहा कि जावद विधानसभा में भाजपा सरकार के संरक्षण में हर वर्ग पर अत्याचार हो रहा है आदिवासी मजदूरों की जमीनों को अतिक्रमण बताकर हड़पा जा रहा है। खुलेआम दादागिरी हो रही है । भाजपा के जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार कर रहे हैं , भाजपा के ऐसे जनप्रतिनिधि जो खुले आम रिश्वत लेते पकड़ाए उनको भाजपा सरकार व मंत्री सकलेचा के संरक्षण में बचाने का कार्य हो रहा है। भ्रष्टाचारियों को खुले आम संरक्षण देने का काम बीजेपी सरकार कर रही है । हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है।
पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस जनहितेषी योजना लागू करेगी । कमलनाथ जी के नेतृत्व में आने वाले विधानसभा में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को बिना किसी शर्त के 1500 रुपए प्रतिमाह देगी साथ 100 यूनिट तक कोई भी बिजली बिल का शुल्क नहीं लगेगा, 200 यूनिट तक आधा बिल रहेगा । वही 500 रुपए में गैस टंकी मिलेगी। जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ताल मंडलम सेक्टर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन ऐतिहासिक रहा। यहां उमड़ी कांग्रेसजनो व आमजनता की भीड़ ने इतिहास रच दिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कार्यकर्ता के साथ कोई परेशानी होती है तो कांग्रेस व कांग्रेस के नेता उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े है किसी को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं। कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम सभी को पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर कार्य करना है । हर बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक सिपाही के तौर पर काम करना है ताकि हम मजबूती से कांग्रेस की सरकार बनाए।
भाजपा के राज में चारों और भ्रष्टाचार व्याप्त है यह सांप्रदायिक माहौल बनाकर लोगों की भावना से खेलते हैं और चुनाव के समय वोट की राजनीति करते हैं। चुनाव के समय यह नई नई योजनाओं के सब्जबाग दिखाकर आम जनता को की भावना के साथ खेलेंगे और वोट की राजनीति करेंगे। इससे हम सबको संभल कर रहना है। हमको सभी मतदाताओं को भी जागरूक करना है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है अब चुनाव आने वाले हैं तो यह आम जनता को सब्जबाग दिखाएंगे उनके बहकावे में हमें नहीं आना है। ताल मंडलम सेक्टर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ऐतिहासिक सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें आदिवासी मजदूरों सहित कांग्रेस जनों की भारी जनसैलाब उमड़ा।
सम्मेलन को मांगीलाल धाकड़, शंभू दान चारण, एमडी मंसूरी, राजकुमार छिपा, अजय मेघवंशी, कमल छपरीबंद रतनगढ़, सुरेश शर्मा रतनगढ़, नानालाल जी भील अध्यक्ष आदिवासी समाज आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में ताल क्षेत्र के मंडलम अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, सेक्टर अध्यक्ष अशोक धाकड़, भागचंद भील के अलावा शिवराज सिंह अंबा, सागरमल भील सरपंच कोज्या, प्रकाश धाकड़ पूर्व सरपंच, हरलाल, कमलेश सरपंच अंबा, छीतर धाकड़ परलाई, सत्तू जैन कोजया, रामलाल भील माना, उदयलाल उपसरपंच कोज्या, मोहन उपसरपंच परलाईं, रामलाल गुर्जर सरपंच, मनोहर जाट मोरवन, अशोक नागोरी मांगीलाल धाकड़,आदि की विशेष उपस्तिथि रही और बारी बारी से सभी ने अपने विचार रखे।
ताल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर कांग्रेसियों का उत्साहवर्धन करने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह जी सांडा, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओम जी राव, झांतला मंडल अध्यक्ष सुनील जैन, रतनगढ़ के कांग्रेस नेता सुरेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोहर लड़ा रतनगढ़ ने किया। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन मोहन जी धाकड़ ने दिया।
सम्मेलन में अशरफ भाई गुड्डू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सिंगोली संजय तिवारी पूर्व ब्लाक कांग्रेस सिंगोली देवीलाल नयागांव, अजय रघुवंशी, कन्हैया लाल बंजारा, बाबू गुर्जर पाटन, इकबाल मंसूरी, रणजीत बंजारा, नानालाल चारण ,राजेश लड्ढा रतनगढ आदि प्रमुख सहित भारी संख्या में कांग्रेस जनों व आदिवासी, मजदूरो की उपस्थित रही।