NEWS: विश्व तंबाकू निषेध दिवस, मनासा में गायत्री परिवार द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन, चलाया ये अभियान, आमजन को किया जागरूक, पढ़े ये खबर
विश्व तंबाकू निषेध दिवस, मनासा में गायत्री परिवार द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन, चलाया ये अभियान, आमजन को किया जागरूक, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार दोपहर गायत्री परिवार मनासा द्वारा नगर में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमे रामपुरा नाका व कारगिल चौराहे पर आमजन को तम्बाकू, शराब, पान, घुटका, बीड़ी एवं इससे बने उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं दुष्परिणामों के बारे में बताया व नशे का सेवन न करने की तिलक लगाकर शपथ दिलाई।
नशा मुक्ति अभियान का प्रचार प्रसार हेतु गायत्री परिवार ने आमजनों के संकल्प पत्र भरवाये व गायत्री परिवार का साहित्य वितरित किये। नशे व तम्बाकू सेवन से दूर रहने का सन्देश देने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान महेश धनोतिया, गिरिराज चौहान, मोहन कहार, प्रहलाद राठौर, रमेश धनोतिया, दिनेश खाबिया, श्रीमती ललिता मंडवारिया, सत्यनारायण शर्मा, रामनिवास पोरवाल, विनोद कुशवाह और विवेक अडावदिया का सराहनीय कार्य रहा।