NEWS: नगर पालिका का अमला पहुंचा नीमच के वार्ड क्रमांक- 24, रहवासियों में पहले तो मची खलबली, फिर अचानक चेहरे पर आई मुस्कान, पर क्यों...! पढ़े खबर
नगर पालिका का अमला पहुंचा नीमच के वार्ड क्रमांक- 24, रहवासियों में पहले तो मची खलबली, फिर अचानक चेहरे पर आई मुस्कान, पर क्यों...! पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान के तहत गतिविधियां निरंतर जारी है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल के नेतृत्व में नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक अशोक अहीर तथा स्वच्छता गैंग प्रभारी अविनाश घेंघट ने स्वच्छता अमले के साथ वार्ड क्रमांक- 23 के मूलचद मार्ग पर पहुंचकर पार्षद प्रतिनिधि विष्णु राठोर की उपस्थिति में शंकर आईल मिल के समने बरसों से जाम पड़ी नालियों के उपर से फर्शी हटवाकर करीब एक ट्राली से अधिक गाद व कचरा निकाला। लम्बे समय बाद हुई नालियों के सफाई कार्य की क्षेत्रवासियों ने सरहाना की।