NEWS: आगामी त्यौहारों को लेकर सिंगोली थाने में शांति-समिति की बैठक संपन्न, T.I दांगी ने की ये अपील, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

आगामी त्यौहारों को लेकर सिंगोली थाने में शांति-समिति की बैठक संपन्न, T.I दांगी ने की ये अपील, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

NEWS: आगामी त्यौहारों को लेकर सिंगोली थाने में शांति-समिति की बैठक संपन्न, T.I दांगी ने की ये अपील, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। आगामी त्यौहार हनुमान जयंती, रमजान, ईद उल फितर को शान्ति पूर्वक मनाये जाने और क्षेत्र में शान्ति, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये थाना परिषर में शांति समिति की बैठक शाम 6 बजे सम्पन्न हुई।

बैठक में थानाधिकारी आर.सी दांगी ने बताया कि, सोशल मिडिया फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर आदि पर आपत्तिजनक फोटो विडियो, धार्मिक व भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजर रखने के साथ ही तत्काल कानूनी कार्यवाही के लिये पुलिस थाना को सूचित करें। जो भी सोश्यल मिडिया व्हाट्स एप पर किसी भी प्रकार की अमर्यादीत पोस्ट करता है, तो ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

दांगी ने शान्ति समिति के सदस्यों एवं नागरिकों को आगामी त्यौहारों की बधाई देते हुए शान्तिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

बैठक के दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष जमील मोहम्मद मेव, बारी के बालाजी समिति से हरीश शर्मा, अन्जुमन कमेटी सदर डॉ रईस खान, नायब सदर डॉ मोहम्मद सलीम अब्बासी, समाज सेवी नासिर हुसैन और सुनील सोनी एवं पत्रकारगण उपस्थित रहें।