NEWS: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का दुखद निधन, नीमच जिला गुर्जर समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि, किया मौन व्यक्त, पढ़े खबर

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का दुखद निधन, नीमच जिला गुर्जर समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि, किया मौन व्यक्त, पढ़े खबर

NEWS: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का दुखद निधन, नीमच जिला गुर्जर समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि, किया मौन व्यक्त, पढ़े खबर

नीमच। गुर्जर आंदोलन के प्रेरणा स्त्रोत, समाज के हक-अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले गुर्जर समाज के कोहिनूर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन बीते दिनों उपचार के दौरान हो गया था। उनके निधन पर समस्त गुर्जर समाज में शोक की लहर दौड़ गई, इस पर स्थानीय गांधी वाटिका में नीमच जिला गुर्जर समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजजनों ने बैंसला के निधन पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

सभा में पधारे समाज के वरिष्ठ नेता उमराव सिंह गुर्जर ने कहा कि, कर्नल साहब ने लंबे समय तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी, और उसके बाद वह लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहें। समाज के प्रति उन्होंने अपने जीवन को समर्पित कर दिया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में फैली निम्न कुरीतियों को मिटाना है। बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं विशेष रूप से बेटियों को पढ़ाना है। साथ ही अपने हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ना है, क्योंकि शिक्षित समाज ही तरक्की कर सकता है। 

वहीँ श्री देव कृषि बाजार के संचालक चंपालाल गुर्जर ने कहा कि, जो व्यक्ति समाज हित के लिए काम करता है, उसकी कमी सदैव समाज को महसूस होती है। कर्नल साहब जैसा व्यक्ति ना कोई था, ना कोई भविष्य में होगा। अतः हम उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ उनके बताए गए रास्ते पर चलें, और वहीँ उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

हिंदी खबरवाला के संपादक श्याम गुर्जर ने कहा कि, बाबा किरोड़ी सिंह बैंसला जैसे महापुरुष धरती पर कभी-कभी जन्म लेते हैं, कर्नल साहब को हम सभी जन्म-जन्म तक अपने आदर्श के रूप में जिंदा रखेंगे। 
 
मोहनसिंह जाट (हरवार) ने कहा कि, कर्नल साहब द्वारा भारतीय सेना में सेवा देने के बाद वह अपना जीवन विलासिता पूर्ण जी सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी बिरादरी और समाज के लिए अपने जीवन के सुख त्याग कर समाज की लड़ाई लड़ी। हर दुःख को अपना दुःख समझा, ऐसे महापुरुष को नमन करते हैं। 

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश गुर्जर, देवा गुर्जर, मनोहर गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर दूध वाला, जगदीश एलआईसी, रामसिंह गुर्जर तुलावटी, वीरू दादा गुर्जर, धनराज गुर्जर, मदन गुर्जर, मोहन गुर्जर और अशोक गुर्जर सहित मनासा एवं जावद से पधारे वरिष्ठ जन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक वीरेंद्र कुमार ने किया, और अंत में आभार श्याम गुर्जर द्वारा माना गया।