BIG NEWS : जिले के इन केंद्रों पर हो रही गेहूं की बंपर आवक, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा भी पहुंचे इस गांव में, औचक निरिक्षण के साथ किसानों से की चर्चा, पढ़े खबर

जिले के इन केंद्रों पर हो रही गेहूं की बंपर आवक

BIG NEWS : जिले के इन केंद्रों पर हो रही गेहूं की बंपर आवक, कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा भी पहुंचे इस गांव में, औचक निरिक्षण के साथ किसानों से की चर्चा, पढ़े खबर

नीमच। जिले के समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी केंद्रों पर प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं और उर्पाजित गेहूं का किसानों को समय पर ऑनलाईन भुगतान की व्‍यवस्‍था के फलस्‍वरूप उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की बम्‍पर आवक हो रही है। यह बात नीमच जिले के मनासा उपखण्‍ड के ग्राम हांसपुर में स्‍थापित समर्थन मूल्‍य गेहूं उपार्जन केंद्र पर गेहूं विक्रय के लिए आए किसानों ने कलेक्‍टर से चर्चा में कही। 

उपार्जन केंद्र पर आए तुमड़ा के किसानों ने कलेक्‍टर से चर्चा में उपार्जन केंद्र पर की गई व्‍यवस्‍थाओं की सराहना करते हुए कहा, कि उन्‍हें उपार्जन केंद्र पर कोई भी समस्‍या नहीं है। उपार्जन केंद्र प्रभारी ने गेहूं की बम्‍पर आवक को ध्‍यान में रखते हुए कलेक्‍टर से उपार्जित गेहूं को खरीदी केंद्र से वेयरहाऊस तक पहुंचाने परिवहन व्‍यवस्‍था के लिए 3 ट्रक प्रतिदिन उपलब्‍ध करवाने का आगृह किया। उन्‍होने कहा, कि प्रतिदिन लगभग 2200 कट्टे गेहूं  का उपार्जन हासपुर में हो रहा है। कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्र पर खरीदे गए गेहूं का अवलोकन कर, गुणवत्‍ता परखी और कहा, कि समर्थन मूल्‍य खरीदी केंद्र पर काफी अच्‍छी गुणवत्‍ता का गेहूं आ रहा है।

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को हासपुर में स्‍थापित उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर, गेहूं उपार्जन कार्य का जायजा लिया और किसानों से चर्चा की। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एसडीएम पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।