BIG BREAKING : जमीन को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, इस गांव में हुआ जमकर बवाल, मारपीट में तीन लोग घायल, डायल- 112 ने पहुंचाया जिला अस्पताल, घटना नीमच सिटी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
जमीन को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष
नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुरा में जमीनी विवाद का एक बड़ा घटनाक्रम बुधवार सुबह हुआ। यहां एक ही समाज के दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमे फिलहाल तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई। विवाद बढ़ने के बाद स्थानीय लोगों ने डायल-112 को कॉल किया, तो सूचना मिलते ही एफआरव्ही और उसमे पदस्थ एएसआई अशोक मोड़ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद विवाद को शांत कराया और घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इन सभी का उपचार फिलहाल जारी है।

बताया जा रहा है कि, गांव में मौजूद जमीन को लेकर जो दोनों पक्ष आपस में भिड़े है, वे नागदा समाज के है। इनमे एक पक्ष का एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष के दो व्यक्ति घायल हुए है। जिन्हे 112 में ही पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना को लेकर अब तक नीमच सिटी थाने में तहरीर नहीं पहुंची। कुछ ही देर में यह पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो जाएगा।
