उठावना: नहीं रहें मदनलाल अजमेरा, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को यहां पर
नहीं रहें मदनलाल अजमेरा
नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, हमारे पूज्य पिताजी, कन्हैयालाल के काकाजी, श्याम, लखन, हर्ष, उदय, मीत, तनिश के दादाजी श्री मदनलालजी अजमेरा (सी.आर.पी. एफ.) का स्वर्गवास आज दिनांक- 09 नवंबर 2025 रविवार को हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक- 12 नवंबर 2025 बुधवार को शाम 04 बजे अग्रवाल पंचायत भवन, बघाना नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल- विजेंद्र (बबलू), कृपाशंकर,राजू एवं समस्त अजमेरा परिवार, नीमच
फर्म- अजमेरा बर्तन भंडार राजू टी स्टॉल, शिवशक्ति कंगन स्टोर
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।