SHOK KHABAR: नहीं रहें हेमन दास धामेचा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे
नहीं रहें हेमन दास धामेचा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे
नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे बड़े भाई व सुनील, राकेश (पिंटू) के पूज्य पिताजी एवं सूरज (सनी) के बड़े पापा तथा रोहन, उज्जवल के दादाजी श्री हेमन दास धामेचा का निधन हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज 4 मार्च शुक्रवार, दोपहर 1 बजे, निज निवास बंगला नंबर- 35 गली नंबर 2, से नीमच से निकाली जाएगी।
शोकाकुल- त्रिलोक चंद धामेचा
फर्म- रोहन मोबाइल्स, सतगुरु स्वीट्स, विश्वास गारमेंट, माही कलेक्शन
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।