Big news :पतंगबाजी से पहले बड़ा खुलासा! नीमच में 10 हजार मीटर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद, लगातार रहेगी अब कार्यवाही जारी 

पतंगबाजी से पहले बड़ा खुलासा!

Big news :पतंगबाजी से पहले बड़ा खुलासा! नीमच में 10 हजार मीटर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद, लगातार रहेगी अब कार्यवाही जारी 

नीमच। मकर संक्रांति के पर्व पर जानलेवा चाइनीज मांझे के उपयोग को रोकने के लिए नीमच पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच कैंट पुलिस ने रूटीन चेकअप के दौरान नया बाजार (बड़ी मंडी) स्थित एक दुकान पर एक कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस की टीम बाइक पर सवार होकर सामान्य वेशभूषा में मौके पर पहुंची और आरोपी आसिफ़ पिता अजीज मोहम्मद (उम्र 34 वर्ष) को प्रतिबंधित मांझा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के कब्जे से करीब 5 गियर बरामद किए गए हैं, जिनमें लगभग 10,000 मीटर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा भरा हुआ था।

पुलिस ने मांझे के साथ ही मौके से पतंगे भी जब्त की हैं और आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर यह पूछताछ कर रही है कि वह यह अवैध स्टॉक कहाँ से लेकर आया था और क्षेत्र में और कौन-कौन लोग इस काले कारोबार में संलिप्त हैं।