NEWS: जीरन वासियों की मांग पर विधायक दिलीपसिंह परिहार की अनुशंसा, लाखों के विकास कार्य स्वीकृत, पढ़े खबर
जीरन वासियों की मांग पर विधायक दिलीपसिंह परिहार की अनुशंसा, लाखों के विकास कार्य स्वीकृत, पढ़े खबर
नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा टप्पा, फिर तहसील, मण्डी, तालाब सौंदर्य, सी सी सडक़े, महाविद्यालय, टू लेन के बाद अब जीरन को 44 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति कराई है।
बीजेपी नेता और पूर्व बीजेपी मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी ने बताया कि विधायक दिलीप सिंह परिहार जीरन प्रवास पर थे। तब कोविड केयर तथा अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत डोम निर्माण की मांग की गई थी। इसके साथ सुलभ शौचालय/स्नान घर की आवश्यकता भी बताई गई थी।
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जनता की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए गौण खनिज मद से 30 लाख की राशि से डोम निर्माण,10 लाख की राशि से सुलभ शौचालय/स्नानघर की स्वीकृति करवाई है।
बीजेपी नेता भाटी ने बताया कि विधायक परिहार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरन में एक्सरे मशीन के लिए भी 4 लाख की स्वीकृति करवाई है। इस प्रकार जीरन में कुल 44 लाख राशि की स्वीकृति गौण खनिज मद से आम जन सुविधार्थ स्वीकृति करवाई है।