BIG NEWS: पुलिस पेंशनर संघ द्वारा प्रांतीय सम्मलेन व साधारण सभा का आयोजन इंदौर में, मांगों को लेकर CM शिवाज के नाम जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन, पढ़े खबर

पुलिस पेंशनर संघ द्वारा प्रांतीय सम्मलेन व साधारण सभा का आयोजन इंदौर में, मांगों को लेकर CM शिवाज के नाम जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन, पढ़े खबर

BIG NEWS: पुलिस पेंशनर संघ द्वारा प्रांतीय सम्मलेन व साधारण सभा का आयोजन इंदौर में, मांगों को लेकर CM शिवाज के नाम जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह परिहार एवं पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष मांगीलाल पवांर द्वारा बताया कि, दिनांक 29 अप्रैल को इंदौर में संघ का प्रांतीय सम्मेलन एवं  साधारण सभा का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें पूरे मध्य प्रदेश से करीब 23 जिलों के पदाधिकारीगण पुलिस पेंशनर्स संघ के करीब 1 हजार पुलिस पेंशनर्स एकत्रित होकर सम्मेलन व साधारण सभा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम इंदौर जिला कलेक्टर के माध्यम से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। 

विगत तीन-चार साल से मध्य प्रदेश शासन द्वारा पेंशनर्स की तमाम लंबित मांगों को पूरा करने में अनदेखी की जा रही है। जिससे पेंशनर्स को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले दिनों केंद्र व प्रदेश सरकार ने नियमित कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत दे दिया, लेकिन पेंशनर्स को अभी केवल 33 प्रतिशत पर ही अटका रखा है, जिससे प्रत्येक पेंशनर्स को करीब 1 से लेकर 3 हजार तक का मासिक नुकसान हो रहा है 

पिछले 46 महीने में सरकार ने पेंशनर्स को महंगाई भत्ता नहीं देकर करीब 9 हजार 775 करोड रुपए की बचत की है, पेंशनर्स को वैसे भी कुछ अंशदान के रूप में पेंशन मिलती है, जिससे वृद्ध पेंशनर्स गुजारा भत्ता नहीं चल पाता है, 60 साल की उम्र के बाद कुछ-कुछ पेंशनर्स 80 साल व 85 साल के हो गए हैं, वृद्धावस्था में तमाम बीमारियों ने उनको घेर रखा है, ऐसी स्थिति में आर्थिक स्थिति खराब होने से उनका इलाज नहीं हो पाता है

निम्न मांगों को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन- 

पेंशनर्स को आयुष्मान योजना में लाया जावे, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम की धारा- 49 (6) को समाप्त किया जाए, केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता दिया जाए, पूर्व से 38 माह हुआ 27 माह का जो एरिया पेंडिंग है, उसका भुगतान तत्काल किया जाए, सन 2005 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों की जो पुरानी पेंशन योजना बंद कर रखी है उस योजना को चालू किया जाए 

आदि उपरोक्त मांगों को लेकर पुलिस पेंशनर संघ के द्वारा इंदौर में माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन  कलेक्टर इंदौर को दिया जाएगा