BIG NEWS : शादी समारोह में चोरी की वारदात, और नई आबादी थाने में पहुंची शिकायत, अब पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गहने व नगदी बरामद, अब इसकी तलाश में जुटी खाकी, पढ़े खबर
शादी समारोह में चोरी की वारदात

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद द्वारा जिले में अपराधियों पर ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी के द्वारा एएसपी गोतम सोंलकी एवं सीएसपी सतनाम सिह के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुमकुम गार्डन मे शादी समारोह के दोरान स्टेट से पर्स चुराने की घटना को ट्रेस करते हुए बड़ी सफलता हासिल की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 18 अप्रैल 2025 फरियादी रमेशचन्द्र पिता मांगीलाल कमलवा निवासी गीता भवन रोड द्वारा थाना नई आबादी मंदसौर पर रिपोर्ट किया कि, उनके पुत्र नीरज की शादी का कार्यक्रम सीतामउ रोड़ स्थित कुमकुम गार्डन में था। रात्रि में शादी के समय कार्यक्रम के दोरान स्टेज पर फोटो शुट चल रहे थे। उसी दोरान फरियादी की पुत्री का पर्स स्टेज पर रखा था, जो कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। जिसमे सोने चांदी के गहने व नगदी रखे थे। फरियादी द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना नई आबादी मंदसौर पर अपराध क्र 71//2025 धारा 305 (बी) BNS का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया था।
घटना के बाद उक्त चोरी की पतारसी के दोरान कई संदेहीयो से पुछताछ की गयी एवं घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये जिसमे एक संदेही नजर आया था। जिसकी पतारसी के हरसंभव प्रयास किये गये परन्तु बालक को मंदसौर व आसपास के किसी व्यक्ति द्वारा नही पहचाना गया। पुलिस टीम द्वारा पतारसी करते हुवे राजगढ जिले तक पहुंची। जहां संदेही बालक ग्राम कडिया थाना बोडा जिला राजगढ का होना ज्ञात हुआ। बालक को उसके गांव से अभिरक्षा मे लिया गया एवं बालक से घटना मे चोरी गया मश्रुका सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी जप्त की गयी। उक्त घटना मे एक ओर आरोपी फरार है। जिसकी पतारसी की की जा रही है।
जप्त सामग्री-
एक जोड सोने का मंगल सुत्र. सोने का मांग टीका, सोने की कान की झुमकी, सोने के नाक के कांटे, सोने की रिंग, चांदी की पायजेब व बिछिया किमती 5 लाख रुपये नगदी 10 हजार रुपये
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी, निरी. धर्मेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना बोडा राजगढ, उनि एम.एस. यादव, प्रआर मुकेश पड्या, आरक्षक रामकृष्ण नागदा, रोहित चाकरे, प्रआर नवदीप अग्रवाल थाना केन्ट जिला गुना, आरक्षक प्रदीप थाना बोडा राजगढ का सराहनीय योगदान रहा।