BIG NEWS: ये क्या... एक ही घर में मादक पदार्थ की खैप, तो हथियारों का जखीरा भी, आचार संहिता के बीच मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डोडे सहित बंदूके और तलवार जप्त, आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

ये क्या... एक ही घर में मादक पदार्थ की खैप

BIG NEWS: ये क्या... एक ही घर में मादक पदार्थ की खैप, तो हथियारों का जखीरा भी, आचार संहिता के बीच मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डोडे सहित बंदूके और तलवार जप्त, आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके तारतम्य में मादक पदार्थ एवं बडी मात्रा में अवैध हथियारो के विरुद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देष के तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी के द्वारा एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एएसपी गौतम सिंह, सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन और नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। टीम ने आरोपी के घर ग्राम सेमली से बिना चीरा लगा हुआ डंकल सहित अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा कुल 121 किलोग्राम (कीमती 18 लाख रुपये) एवं अवैध हथियार 4 बंदुके, एक खाली कारतुस चला हुआ एवं 4 धारदार तलवारे जप्त की। 

जानकारी के अनुसार दिनांक- 27 मार्च को नई आबादी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमली में आरोपी सिराजउद्दीन उर्फ नवाब पिता अल्लारख अजमेरी (42) निवासी उदपुरा रोड़ ग्राम सेमली के घर से पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा बिना चीरा लगा हुआ कुल 121 किलोग्राम एवं अवैध आग्नेय शस्त्र बंदुके कुल 4 एवं अवैध 4 धारदार तलवारे किमती 5 लाख 02 हजार कुल अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार 23 लाख 02 हजार के अवैध विधीवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

नई आबादी थाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 53/24 धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवेध मादक पदार्थ के स्रोत एवं अवैध हथियारो के संबध मे पुछताछ की जाकर आरोपियो की श्रृंखला का पता लगाया जा रहा है।

जप्तशुदा मश्रुका-

- अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा बिना चीरा लगा हुआ कुल 121 किलोग्राम कीमती 18 लाख रुपये

- अवैध आग्नेय शस्त्र बंदुके कुल 04, एक खाली कारतुस चला हुआ

- अवैध 04 धारदार तलवारे किमती 05 लाख 02 हजार, कुल जप्तशुदा मश्रुका कीमती (अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार) 23 लाख 02 हजार रू

गिरफ्तार आरोपी के नाम-

सिराजउद्दीन उर्फ नवाब पिता अल्लारख अजमेरी उम्र 42 वर्ष निवासी उदपुरा रोड ग्राम सेमली थाना नई आबादी जिला मंदसौर

पुलिस टीम-

उक्त कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी, उनि शंकर सिंह चोहान, सउनि फिरोज कुरेशी, प्रआर गगन राठोर, प्रआर जीवन राठोर, आर नेमाराम, आर संदीप, आर राजेश, मआर खुशबु एवं प्रआर आशीष बैरागी एवं सायबर टीम मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा।