NEWS: रतनगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फैरी, यहां भव्य कार्यकम का आयोजन, पढ़े खबर
रतनगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फैरी, यहां भव्य कार्यकम का आयोजन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
रतनगढ़। नगर में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह 9 बजे सब्जी मंडी परिसर में ध्वजारोहण किया गया। उससे पहले शासकीय एवं अर्ध शासकीय स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी अपने अपने स्कूल से शुरू होकर बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मोती बावजी, झंडा चौक, तेली चौक, मंडोरा मोहल्ला होते हुए सब्जी मंडी पहुंचे। जहां पर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सुगना बाई गुर्जर ने पुरानी पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के अवसर पर सभी वार्ड पार्षद एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री संदेश वाचन वार्ड पार्षद हरीश माली ने किया। इसी दरमियान नगर के पूर्व सैनिक एवं पत्रकार बंधु वह रामलीला के नाटक कलाकारों को भी दुपट्टा एवं श्रीफल देकर सम्मान किया एवं 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के छात्र छात्राओं को फर्स्ट सेकंड थर्ड को शील्ड एवं प्रशासनिक पत्र देकर सम्मान किया।
इसके पश्चात अध्यक्ष पति कचरू लाल गुर्जर ने नगर में होने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया एवं सभी छात्र-छात्राओं और गुरुजनों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।