BIG BREAKING: रतनगढ़ से नीमच का सफर, डीकेन के समीप धूं-धूं कर जल उठी कार, चालक ने खुद को बचाया ऐसे !... फिर दी दमकल को सूचना, पढ़े खबर

रतनगढ़ से नीमच का सफर, डीकेन के समीप धूं-धूं कर जल उठी कार, चालक ने खुद को बचाया ऐसे !... फिर दी दमकल को सूचना, पढ़े खबर

BIG BREAKING: रतनगढ़ से नीमच का सफर, डीकेन के समीप धूं-धूं कर जल उठी कार, चालक ने खुद को बचाया ऐसे !... फिर दी दमकल को सूचना, पढ़े खबर

नीमच। जिले के नीमच-सिंगोली मार्ग पर एक हादसा हुआ है। यहां एक चलती कार में अचानक आगजनी हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही दमकल और डायल-100 मौके पर पहुंची, और फिर आगजनी की घटना पर काबू पाया गया। हालांकि गनीमत यह रहीं कि, इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई। कार में आगजनी की यह घटना सोमवार दोपहर सुबह करीब 8.30 के नीमच-सिंगोली रोड़ स्थित ग्राम डीकेन से करीब 1 किलोंमीटर पहले की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार रतनगढ़ निवासी गौ-शाला व्यवस्थापक लक्ष्मीचंद्र माली अपनी कार से नीमच आ रहे थे। उसी दौरान डीकेन से करीब 1 किलोंमीटर की दूरी पर कार में अचानक शॉर्ट सक्रिट हुआ, और उसमे से धुआं निकलने लगा। यह देख लक्ष्मीचंद्र तुंरत कार से नीचे उतर गए, फिर धु-धु करती कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिस पर लक्ष्मीचंद्र ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी। 

सूचना मिलते ही डीकेन चौकी पुलिस और रतनगढ़ की दमकल के चालक बगदीराम माली, सत्यनारायण, हेल्पर जमनालाल और कालू भाई मोके पर पहुंची, और आगजनी की घटना को काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। हालांकि डीकेन चौकी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।