NEWS: निम्बाहेड़ा में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का शुभारंभ, जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
निम्बाहेड़ा में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का शुभारंभ, जरूरतमंद परिवारों को मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार योजना का नगर के दशहरा मैदान में शुक्रवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा के मुख्य आतिथ्य, अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद (शिब्बी), युवक कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष व पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद मनोज पारख, जिला कांग्रेस महासचिव व पार्षद शबाना खान, हेल्प सोसायटी अध्यक्षा व पार्षद एकता सोनी, पार्षद जावेद खान, खेमराज (कालू) कुमावत, मुफीद खान के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारम्भ हुआ।
योजना की जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने बताया कि, यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत गाँवों में चल रही मनरेगा योजना की तरह शहर में भी जरूरतमंद परिवारों को 100 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार दिया जाएगा। अध्यक्ष शारदा ने कार्यरत मेट को कार्य करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए तथा अधिकाधिक लोगों को रोजगार के प्रति जागरूक करने को कहा ताकि शहर के हर जरूरतमंद परिवार को रोजगार मिल सके। योजना के शुभारम्भ में पालिकाध्यक्ष शारदा ने उपस्थित आवेदनकर्ताओं को मिठाई खिलाकर योजना की शुरुआत की एवं आवेदकों जॉबकार्ड वितरित किये गए।
अधिशासी अधिकारी सौरभ जिंदल ने बताया कि, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना मे शहरी क्षेत्र में निवासरत 18 से 60 वर्ष के लोगो को गारंटीशुदा योजना में आवेदन करने के 15 दिवस के अंदर एक परिवार को 100 दिवस का रोजगार दिया जाएगा। उक्त योजना में नाला नाली की साफ सफाई, घास काटना, पर्यावरण संरक्षण के कार्य, जल संरक्षण के कार्य, स्वच्छता एवं सेनिटेशन के कार्य, अवैध होर्डिंग, बैनर को हटाना, आवारा पशुओं को पकड़ना, पार्कों का सौंदर्यकरण करना इत्यादि कार्य करवाए जायेंगे।
इस योजना में आवेदन निकटतम नगर मित्र से, कार्यालय नगर पालिका में नि:शुल्क आवेदन कर सकते है। योजना के प्रभारी नोरत मल जाट ने भी योजना से सम्बंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पालिका सहायक अभियंता प्रवीण बंसल, कनिष्ठ अभियंता खेमराज गुर्जर सहित नगर के कई वार्डो के निवासी उपस्थित रहें।