BIG NEWS : रामपुरा में नाबालिक के साथ दुष्कर्म, पत्रकारों ने की एसडीएम से मुलाकात, जब कहीं ये बड़ी बात, तो मिला ये जवाब, पढ़े खबर
रामपुरा में नाबालिक के साथ दुष्कर्म

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। नगर में बीते दिनों मासूम नाबालिका के साथ हुए घिनौने कृत्य के चलते शुक्रवार को नगर के पत्रकारगणों ने एसडीएम पवन बारिया से तहसील कार्यालय पहुंचकर चर्चा की और बताया कि इतने बड़े घटनाक्रम को लेकर ना तो रामपुरा पुलिस विभाग से कोई प्रेसनोट मिला ना हीं कोई सूचना प्राप्त हुई, जिसको लेकर नगर के पत्रकारों पर भी प्रश्न चिन्ह लगे हैं।
इसी घटना को लेकर प्रेस क्लब रामपुरा के सभी पत्रकार साथियों ने एसडीएम पवन बारिया से भेंट की और घटना के बारे में विस्तृत चर्चा की। जिस पर बारिया ने बताया कि, आगे से ऐसी कोई भी अप्रिय घटना होगी तो उसकी सूचना आप लोगों को तुरंत भेजी जाएगी। इस विषय में मेरे उच्च स्तरीय अधिकारियों को भी अवगत कराऊंगा और कोई भी घटना आपसे छुपाई नहीं जाएगी। अब पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि, इस घटनाक्रम की जांच सूक्ष्म रूप से करें ताकि मासूम नाबालिका को न्याय मिल सके।