BIG NEWS : 12 घंटे से नाले में फंसे नंदी, फिर बाइक लेकर उतरे गौ-सेवक, कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला, गऊ सेवा दल और नगर पालिका टीम ने किया सफल रेस्क्यू, पढ़े खबर

12 घंटे से नाले में फंसे नंदी

BIG NEWS : 12 घंटे से नाले में फंसे नंदी, फिर बाइक लेकर उतरे गौ-सेवक, कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला, गऊ सेवा दल और नगर पालिका टीम ने किया सफल रेस्क्यू, पढ़े खबर

नीमच। शहर के विकास नगर क्षेत्र स्थित झूलेलाल मंदिर के सामने बने आठ फीट गहरे नाले में बीती 20 अगस्त की रात 10 बजे एक भारी-भरकम नंदी गिर गया। सूचना पर गऊ सेवा दल व नगर पालिका टीम मौके पर पहुंची, और स्थानिय लोगों की मदद से तीन घंटे तक निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण नही निकाल पाए। 

फिर 21 अगस्त की सुबह गऊ सेवा दल और नगर पालिका की टीम फिर से मौके पर पहुंची, और करीब 3 घंटे तक रेस्क्यू किया। इस दौरान नंदी कई बार अतिक्रमण से ढके नाले में करीब 100 मीटर अंदर भाग जाता, और उसमे आक्रोश दिखाई दें रहा था। फिर गौ सेवको ने बाईक को नाले मे उतारा और बाईक को नाले में करीब सौ मीटर तक दौड़ाया। 

जिसके बाद नंदी को खुली जगह लाकर नाले को एक तरफ से फर्शी से बंद किया। जिसके बाद नंदी हाथ मे आया, और फिर जेसीबी की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला। इस सेवा कार्य में गऊ सेवा दल और नगर पालिका की टीम का योगदान रहा।