NEWS: रामपुरा में वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर संपन्न, योजनाओं से कराया रूबरू, दी अहम जानकारियां, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा में वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर संपन्न

NEWS: रामपुरा में वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर संपन्न, योजनाओं से कराया रूबरू, दी अहम जानकारियां, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। भारत सरकार की योजना अनुरूप जिला सहकारी बैंक एवं नाबार्ड से स्वीकृत वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक संस्था रामपुरा में जिला सहकारी बैंक के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें समन्वयक गोवर्धनलाल सोनीगरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसान बधुंओ को जागरूक करते हुए डिजिटल ऑनलाइन के माध्यम से ट्रांसफर हो रहे अपने खातों से राशि के बारे में लाभ एवं हानि के बारे में विस्तृत बताया। 

साथ ही अपने खातों से धोखाधड़ी न हो इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना करवाने एवं बचत की उपयोगिता, बचत खाता कैसे खोला जा सकता है, केसीसी के नियम क्या है, फिक्स्ड डिपॉजिट एवं एटीएम तथा आधार नंबर की उपयोगिता, केसीसी क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में उपस्थित कृषक बधुंओ एवं नागरिकों को समस्त योजनाओं के बारे में बताया गया, अंत में संस्था प्रबंधक द्वारा उपस्थित कृषक बधुंओ का आभार व्यक्त किया गया।