BIG BREAKING : जावी-नीमच रोड़ पर यात्री बस असंतुलित होकर खाई में उतरी, इन यात्रियों को आई मामूली चोट, कुछ यूं टल गया बड़ा हादसा, पढ़े खबर

जावी-नीमच रोड़ पर यात्री बस असंतुलित होकर खाई में उतरी

BIG BREAKING : जावी-नीमच रोड़ पर यात्री बस असंतुलित होकर खाई में उतरी, इन यात्रियों को आई मामूली चोट, कुछ यूं टल गया बड़ा हादसा, पढ़े खबर

नीमच। जावी से नीमच रोड़ पर अभी-अभी एक सड़क हादसा हुआ है। इस मार्ग पर चलने वाली यात्री बस अचानक खाई में उतर गई, और पेड़ से टकराने के चलते पलटी खाने से बच गई, गनीमत यह रही कि, हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि तीन से चार लोगों को मामूली खरोच आई है। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बाकी सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।