NEWS : रामपुरा नगर में प्राचीन गंगा माता मेले का भव्य शुभारंभ, क्षेत्र की जनता में दिखा अपार उत्साह, दस दिनों तक जमेगा ऐतिहासिक रंग, पढ़े खबर

रामपुरा नगर में प्राचीन गंगा माता मेले का भव्य शुभारंभ

NEWS : रामपुरा नगर में प्राचीन गंगा माता मेले का भव्य शुभारंभ, क्षेत्र की जनता में दिखा अपार उत्साह, दस दिनों तक जमेगा ऐतिहासिक रंग, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। नगर में प्राचीन गंगा माता शंखोद्वार मेले का शनिवार को भव्य शुभारंभ किया गया। दस दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आकर्षक मनोरंजन के केंद्र भी रहेंगे। मेले में नगर एवं आसपास क्षेत्र के व्यापारियों ने भी पहुंचकर मेले को सुशोभित किया है। मेले परिसर में झूला चकरी भी बच्चों का मन लुभाएंगे। 

मेले के शुभारंभ के अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीदार, मेला सभापति प्रतिनिधि भगवान भोई, मेला संचालन समिति डाली बाई किशोर कुशवाह, अमरलाल बाडोलिया, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.एल सूर्यवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ एवं समस्त पार्षदगण सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण तथा नागरिक गण उपस्थित थे।

मेला शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम आराध्य देव जडेलिया भैरू की पूजा अर्चना कर गंगा माता की प्रतिमा को स्थापित किया गया। तत्पश्चात गंगा माता की आरती कर प्राचीन मेले का भव्य शुभारंभ हुआ।