BIG NEWS : मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस, भोपाल को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री डॉक्टरों मोहन यादव ने किया पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ, प्रदेशवासियों को इस अंदाज में दी बधाई, पढ़े खबर
मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस
डेस्क। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल में पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया। इंट्रा स्टेट कनेक्टिविटी स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश है। सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

सीएम ने कहा, कि यह 70 साल की यात्रा समर्पण, संकल्प और सतत विकास का सुखद पल रहा। यह दिन हमें हमारे पूर्वजों की मेहनत, उनके जज्बे, जनभागीदारी से विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी एवं हम सभी की आस्था और निष्ठा की याद दिलाता है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आइए, हम सब एकजुट होकर विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त मध्यप्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

हेलीकॉप्टर सर्विस पर्यटकों के लिए-
राज्य के स्थापना दिवस, यानी 1 नवंबर को पीएम श्री पर्यटन हेली सेवा के अंतर्गत एक हेलीकॉप्टर मध्य प्रदेश की राजधानी से उज्जैन के लिए रवाना होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सरकारी आवास स्थित समता भवन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा था कि इस महीने से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए नियमित हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कहां-कहां मिलेगी ये हेलीकॉप्टर सेवा...?
इस सेवा की विशेषता यह है कि, मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के माध्यम से पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को ठहरने और स्थानीय परिवहन की सुविधा मिलेगी। यह हेलीकॉप्टर सेवा राज्य के तीन अलग-अलग क्षेत्रों के लिए शुरू की जाएगी। पहले क्षेत्र में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर शामिल हैं। दूसरे क्षेत्र में पचमढ़ी, छिंदवाड़ा के तामिया और खजुराहो शामिल हैं, जबकि तीसरे क्षेत्र में जबलपुर, कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान शामिल हैं।
