BIG NEWS : रोकड़ा लाया... माल लाया, रील में दिखाता बैग भर पैसा, अब रियल लाइफ में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते ट्रेप, EOW ने रंगे हाथों पकड़ा, एमपी के इस जिले में हुई बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
रोकड़ा लाया... माल लाया
डेस्क। मध्य प्रदेश के देवास में एक नायब तहसीलदार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वे अपने चैंबर में एक किसान से यह राशि ले रहे थे। रिश्वत लेने के बाद वे कैमरे से मुंह फेरकर अपना चेहरा छिपाते और नजरें चुराते नजर आए नजर आए। उधर बताया गया कि वे रील बनाने के शौकीन थे और कुछ ही दिन पहले अपने परिजन के साथ रोकड़ा लाया... डायलॉग पर रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, उज्जैन ईओडब्लयू ने देवास शुक्रवार को नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। हर्षल बहरानी के रिश्वत लेते पकड़े जाने से कार्यालय में हड़कंप मच गया। वे एक किसान की जमीन के नामांतरण, नपाई व रकबा सुधार की तीन फाइलों को करीब 4 महीने से रोककर रखे थे। वे रिश्वत के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। परेशान होकर किसान ने सीधे उज्जैन पहुंचे EOW में शिकायत की थी।

नामांतरण और जमीन की तीन फाइलें रोक रखी-
नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी के खिलाफ ताराचंद पटेल निवासी नागोरा, जिला देवास ने EOW कार्यालाय उज्जैन में बीते 27 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें फरियादी ताराचंद पटेल ने बताया था कि उनकी पैतृक जमीन से संबंधित नामांतरण, नक्शा और रकबा दुरुस्ती की तीन फाइलों के निराकरण के एवज में नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी उनसे 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत के रुपए न देने पर उनकी फाइलों का निराकरण न करते हुए उनसे करीब 4 माह से दफ़्तर के चक्कर लगवाए जा रहे हैं।

अपने केबिन में बुलाकर लिए 15 हजार-
EOW ने फरियादी ताराचंद पटेल की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर आज शुक्रवार दिनांक 31 अक्टूबर को ट्रेप कार्यवाही की योजना बनाई। जब फरियादी ताराचंद रिश्वत के 15 हजार रुपए देने के लिए नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी के पास तहसील कार्यालय पहुंचे। रिश्वत देने के लिए नायब तहसीलदार ने फरियादी को अपने केबिन में बुलाया था और वहां पर जैसे ही रिश्वत के 15 हजार रुपए लिए तो EOW की टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा। नायब तहसीलदार के रिश्वत लेते पकड़ाते ही पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया।

EOW की 12 सदस्यीय टीम ने पकड़ा-
चूंकी मामला नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी से जुड़ा था, इसलिए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने इसके लिए विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए भेजा था। टीम को लीड DSP अमित कुमार वट्टी के नेतृत्व में ये 12 सदस्यीय टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई की।
माल लाया..! रील वाला वीडियो हो रहा वायरल, लोग ले रहे चटखारे
नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी का एक पुराना रील्स वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रोकड़ा लाया... माल लाया... एक फिल्म के डायलाग पर परिजन संग रील में नजर आ रहे थे। उनका यह रोकड़ा और माल वाला वीडियो शुक्रवार को उनके ट्रैप होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने परिवार के बीच बैग और रुपए के साथ रील में नज़र आ रहे हैं।
