BIG NEWS : राष्ट्रीय एकता दिवस, मंदसौर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन संपन्न, बीपीएल चौराहे से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सांसद गुप्ता बोले- सरदार वल्लभभाई पटेल रहें स्वदेशी के हिमायती, पढ़े खबर
राष्ट्रीय एकता दिवस
मंदसौर। सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में “एकता दौड़” (Run for Unity) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल, बीपीएल चौराहा मंदसौर से किया गया। सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने हरी झंडी दिखाकर “एकता दौड़” को रवाना किया। जिले के समस्त पुलिस थाना स्तर पर एक "एकता दौड़" (Run for Unity) का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।

“एकता दौड़” सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप बस स्टैंड, रामटेकरी तिराहा, श्रीकोल्ड तिराहा होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड पर संपन्न हुई। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी तेरसिंह बघेल, एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ी एवं स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, एनसीसी एनआरएस के सदस्य, पुलिसकर्मी, आमजन एवं पत्रकार हुए सम्मिलित। मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के अलग अलग वर्गों में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वदेशी के प्रबल हिमायती थे। हमें अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं समर्पण की भावना को सशक्त करना है।

इस अवसर पर सांसद गुप्ता द्वारा उपस्थित जनसमूह को “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” दिलाई गई-
“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।”
