लाइफ स्टाइल : अगर आपके घर में भी है छिपकलियाँ,तो आज ही लाये ये पौधे,जिनकी खुशबु से दूर होंगी समस्या,पढ़े ये खबर

अगर आपके घर में भी है छिपकलियाँ,तो आज ही लाये ये पौधे,जिनकी खुशबु से दूर होंगी समस्या

लाइफ स्टाइल : अगर आपके घर में भी है छिपकलियाँ,तो आज ही लाये ये पौधे,जिनकी खुशबु से दूर होंगी समस्या,पढ़े ये खबर

कई घरो में देखने में आता है की कोनों-कोनों में छिपकलियों का डेरा जमा होता है, बेझिझक कभी दीवारों पर घूमती तो कभी पर्श पर भी आ जाती हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी आपस में ही लड़ने लगती हैं, इस दौरान कब कहां गिरेंगी इसका डर भी सताता रहता है। घर का हर एक शख्स छिपकली से परेशान रहता है। गर्मी के मौसम से लेकर बरसात तक इनकी तादाद भी बढ़ जाती हैं,

सभी चाहते है कि उनके घर में छिपकली का नामोनिशान ना रहे, मगर समझ नहीं आता की क्या करें। ऐसे में हम आपको छिपकली से बचने का नेचुरल तरीका बता रहे हैं दरअसल आप घर में कुछ पौधे लगाकर छिपकली को दूर रख सकते हैं। इन पौधों की खुशबू छिपकली को आपके घर में आने से रोक देगी,

छिपकली को घर से दूर रखने के लिए आप अपनी बालकनी में पुदीना का पौधा लगा लीजिए। जिससे आपके घर के आसपास भी छिपकलियां नहीं आएंगी। दरअसल इसमें मेंथॉल नामक तत्व की मौजूदगी से मिंट फ्लेवर होता है जिसकी खूशबू छिपकली को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ऐसे में इस पौधे को लगाने से छिपकलियां दूर रहेंगी, साथ ही पुदीना का इस्तेमाल आप किचन में कर सकेंगे,

धार्मिक मान्यता और औषधीय गुणों से भरपुर तुलसी का पौधा भी छिपकली के लिए दुश्मन का काम करेगा। दरअसल इस पौधे में मिथाइल सिनामेट और लिनालूल के गुण पाए जाते हैं। जिसकी गंध की वजह से छिपकलियां घर के आसपास भी नहीं आती हैं। इसलिए तुलसी को अपने घर के गमले में लगा सकते हैं,

इत्र बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला लैवेंडर का पौधा छिपकली को भी दूर भगा सकता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण की खुशबू छिपकली को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इस पौधे पर बैंगनी रंग के फूल खिलते हैं जो देखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं। इस तरह छिपकली भगाने के साथ घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी लैंवेडर का पौधा लगा सकते हैं,

लेमनग्रास  
लेमन ग्रास एक तरह की खास होती है, इसे इनडोर प्लांट के तौर पर घर में लगाया जाता है। हालांकि इसमें एक खट्टी खूशबू आती है जो छिपकली को घर से दूर रखने में मदद करती हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर के अंदर या फिर बालकनी में लेमनग्रास को लगा सकते हैं। इसे लगाने से आपके घर में छिपकली नहीं देखेंगी,

गेंदे का फूल 
धार्मिक और सांस्कृति रूप से बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला गेंदू का फूल छिपकली के लिए जहर का काम करता है। दरअसल गेंदे के फूल में पाइरेथ्रिन और ट्रेपीज नाम के इंसेक्टिसाइड नामक तत्व होते हैं, इसकी गंध इतनी तेज होती है कि छिपकलियां घर के आसपास भी नजर नहीं आती हैं। इसके अलावा यह सुंदर भी दिखता है तो गमले में लगाने के लिए उपयुक्त भी है ,