BIG NEWS : नशा तस्करी के खिलाफ मंदसौर पुलिस का बड़ा प्रहार, बाइक सवारों से एमडी ड्रग्स व अल्प्राजोलम जप्त, राजस्थान के दो तस्कर भी गिरफ्तार, सूचना के बाद खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर
नशा तस्करी के खिलाफ मंदसौर पुलिस का बड़ा प्रहार
मंदसौर। दिनांक 31-10-25 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति नाका नंबर 10 महू नीमच रोड नीमच हाईवे के पास अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स व अल्प्राजोलम की तस्करी कर किसी व्यक्ति को देने वाला है। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये। 01 अशोक पिता गोपाल धनगर जाति गायरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान 02 अनंतलाल पिता कन्हैयालाल दमामी जाति ढोली उम्र 46 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान व एक अन्य आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 584/2025 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया है।

प्रकरण में आरोपीगणो 01 अशोक पिता गोपाल धनगर जाति गायरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान 02 अनंतलाल पिता कन्हैयालाल दमामी जाति ढोली उम्र 46 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाना है जो बाद प्रकरण मे फरार अन्य सह आरोपी के संबध मे आरोपी से पूछताछ की जाकर मादक पदार्थ के लाने ले जाने के संबध मे भी पूछताछ की जावेगी।

जप्त मश्रुका का नाम-
- अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 80 ग्राम कीमत 08 लाख रुपये व अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम 100 ग्राम किमत 10 लाख रुपये व एक दो पहिया मोटर साईकिल टीवीएस कंपनी किमत 40 हजार रुपये कुल जप्त मश्रुका किमत- 18 लाख 40 हजार रुपये

गिरफ्तार आरोपी का नाम-
- अशोक पिता गोपाल धनगर जाति गायरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान
- अनंतलाल पिता कन्हैयालाल दमामी जाति ढोली उम्र 46 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान

पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना कोतवाली पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।