BIG NEWS : बाइक पर नशे की खुलेआम तस्करी, सूचना मिलते ही नई आबादी पुलिस ने की नाकाबंदी, फिर एमडी पाऊडर और डोडाचुरा जप्त, दो तस्कर भी गिरफ्तार, अब इनकी तलाश में जुटी खाकी, पढ़े खबर
बाइक पर नशे की खुलेआम तस्करी
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नई आबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो को बाइक से एमडी पाऊडर एवं डोडाचुरा परिवहन करने के दोरान पकडने में सफलता मिली।
दिनांक 27.10.2025 को थाना नईआबादी पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, दो व्यक्ति हिरो पेशन प्लस बाइक नंबर- MP.14.MH.9506 से एम.डी. पावडर व सफैद प्लास्टिक के कट्टे में डोडाचुरा भरकर सीतामउ डिगाव होते हुए मंदसोर हाईवे तरफ जाने वाले है, यदि तुरंत नाकाबंदी कर चैकिंग की जाए तो उक्त व्यक्तियो को मय अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एमडी पाऊडर के पकडने मे सफलता मिल सकती है।

थाना नईआबादी टीम द्वारा घेराबंदी कर सीतामऊ रोड पर बंजारी बालाजी मंदिर गेट के पास मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी उमराव सिंह एवं राजेन्द्र सिंह के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए अवैध मादक पदार्थ 750 ग्राम एमडी पाऊडर किमती 7 लाख 50 हजार एवं 10 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 20 हजार रुपये मय हिरो पेशन प्लस बाइक नंबर- MP.14.MH.9506 को जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 228/25 धारा 8/15,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

जप्त सामग्री-
- 750 ग्राम एमडी पाऊडर किमती 7,50,000 रुपये।
- 10 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 20,000 रुपये।
- एक हिरो पेशन प्लस बाइक नंबर- MP.14.MH.9506 किमती 50,000 रुपये।
गिरफ्तार आरोपी-
- उमराव सिंह पिता मैहताब सिंह सोंधिया राजपुत (37) निवासी गरडा चोकी चंदवासा थाना शामगढ
- राजेन्द्र सिंह उर्फ नैपाल सिंह पिता मान सिंह सोंधिया राजपुत (36) वर्ष निवासी काली तलाई थाना भवानीमंडी जिला झालावाड राजस्थान।

फरार आरोपी-
- धीरप उर्फ धीरज सिंह पिता शिव सिंह सोंधिया राजपुत नि गरडा चौकी चंदवासा थाना शामगढ
- धीरप सिंह सोंधिया राजपुत नि घाटाखेडी
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में उनि कुलदीपसिंह राठौर थाना प्रभारी नई आबादी, व थाना नई आबादी टीम का सरहानीय योगदान रहा।
