BIG NEWS : मुरली मनोहर जाधव के निधन के बाद परिवार का बड़ा कदम, भारत विकास परिषद शाखा नीमच के माध्यम से कराया नेत्रदान, अब इन आंखों से कोई और देखेगा दुनिया, पढ़े खबर

मुरली मनोहर जाधव के निधन के बाद परिवार का बड़ा कदम

BIG NEWS : मुरली मनोहर जाधव के निधन के बाद परिवार का बड़ा कदम, भारत विकास परिषद शाखा नीमच के माध्यम से कराया नेत्रदान, अब इन आंखों से कोई और देखेगा दुनिया, पढ़े खबर

नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा 18वां एवं इस सत्र का प्रथम नेत्रदान नेत्रदानी मुरली मनोहर जाधव (सेवानिवृत्त शिक्षक) का टीचर कॉलोनी नीमच से गोमाबाई नेत्रालय टीम के सहयोग से संपन्न कराया गया। 

नेत्रदान में परिवार के सदस्य पुत्र अखिलेश जाधव, रूपेश जाधव (पुर्व शाखा सचिव भारत विकास परिषद), कपिलेश जाधव भतीजे सुनील जाधव, सुशील जाधव द्वारा सहमति प्रदान की गई। नेत्रदान प्रेरणा स्रोत अध्यक्ष रवि पोरवाल एवं विशेष सहयोगी सुनील सिंहल, अशोक मंगल, सुशील गट्टानी, सुनिल जाधव, मनोज माहेश्वरी रहे। उक्त जानकारी भारत विकास परिषद शाखा नीमच के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई है।