NEWS: राज्य स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक समारोह संपन्न, शॉल-श्रीफल से इनका किया सम्मान, पढ़े खबर

राज्य स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक समारोह संपन्न

NEWS: राज्य स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक समारोह संपन्न, शॉल-श्रीफल से इनका किया सम्मान, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा। 27 वां जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह डाईट संस्थान के सभागार चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मेनारिया थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सभापति शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलनकर किया। 

सभापति शर्मा द्वारा भामाशाह गौरव चतुर्वेदी, निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना में पदस्थ सूरज कुमार बेरवा, गोविंद विजयवर्गीय, नंदलाल रेगर, विभांशु न्याति, रणजीत सिंह शक्तावत, निम्बाहेड़ा ब्लॉक के प्रधानाचार्य जावदा अरविंद मुंदड़ा, मोडल स्कूल प्रधानाचार्य अनिल सोमानी, फाचर अहिरान के व्याख्याता गोवर्धन पाटीदार व ईशाकपूरा के प्रधानाध्यापक अनिल झंवर आदि प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी भामाशाह का विद्यालयों के लिए दिए गए आर्थिक सहयोग हेतु हृदय से आभार प्रकट किया। साथ ही इन्हें इस पुनीत कार्य को करने हेतु प्रेरित करने वाले प्रेरक दिलीप कुमार हिंगड़, गजेंद्र पालीवाल, गणपत लाल अमेरिया, मदनलाल विजयवर्गीय, राजकुमार तोलंबिया, किशन लाल सालवी का भी आभार व्यक्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा द्वारा सभी भामाशाह एवं प्रेरकों की प्रशंसा की गई एवं बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया। 

सभापति शर्मा द्वारा भामाशाहों को किससे प्रेरित होकर दान देने की प्रेरणा मिली इस प्रश्न पर अपने माता-पिता एवं अपने गुरुओ के सम्मान में उनकी याद में विद्यालयों में विभिन्न कार्य करवाए गए बताया। लायंस क्लब एवं भारत विकास परिषद सहित अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं ने शिक्षकों के उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई प्रेषित की है शिक्षकों ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र की शोभा बढ़ाई है शिक्षक संगठनों के पदाधिकारीयो ने भी बधाई प्रेषित की है।

कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था ओमप्रकाश पालीवाल, घनश्याम पुरोहित, अशोक कुमार बाहेती, सत्यनारायण मीणा, राजकुमार शर्मा डाइट उपप्रधानाचार्य के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन पारस कुमार टेलर शारीरिक शिक्षक द्वारा किया गया।