OMG ! थाने के सामने पहुंचा युवक, बाइक से निकाला पेट्रोल, और अपने ऊपर डाला, फिर लगा ली आग, पुलिस ने लगाई दौड़, क्षेत्र में अफरा-तफरी, क्या है मामला...! घटना का लाइव वीडियों आया सामने, पढ़े ये खबर
थाने के सामने पहुंचा युवक, बाइक से निकाला पेट्रोल,
युवती ने बात करनी बंद कर दी तो युवक तनाव में आ गया, उसने थाने के सामने अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकाला और अपने ऊपर डाल लिया, इसके बाद खुद को आग लगा ली, हो-हल्ला हुआ तो थाने के CI बैरक से कंबल लेकर दौड़े, जलते युवक पर कंबल डाला और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, मामला चित्तौड़गढ़ का है,
प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है,
चित्तौड़गढ़ शहर में कोतवाली थाने के सामने रोडवेज डिपो के पास चाय की थड़ियां लगी हुई हैं, यहां भीलवाड़ा जिले के बिलिया कलां, हमीरगढ़ निवासी भानु प्रताप (22) पुत्र भगवत सिंह पुरावत रविवार शाम 7:15 बजे बाइक से आया, उसने थड़ी के बाहर बाइक से पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़क कर आग लगा ली, वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग भड़क गई, शोर-शराबा सुनकर थाने में मौजूद सीआई विक्रम सिंह बाहर आए, उन्होंने युवक को जलता देखा तो उनके भी होश उड़ गए, उन्होंने तत्परता दिखाई और सूझबूझ से काम लिया, बैरक में बंदियों के लिए रखे गए कंबल लेकर दौड़े सीआई, भानु प्रताप के ऊपर कंबल डाला और आग बुझाई, भानु प्रताप को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, पुलिस के अनुसार, भानु प्रताप भीलवाड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता है,
चार महीने से मानसिक तनाव में था भानु प्रताप,
पुलिस ने युवक से खुद को आग लगाने की वजह जानी तो युवक ने पुलिस को बताया, कि चित्तौड़गढ़ निवासी एक युवती से उसकी बातचीत होती थी, और दोनों के बिच कुछ समय से विवाद चल रहा था, पिछले चार महीने से युवक मानसिक तनाव झेल रहा था, पुलिस का मानना है कि आज भी कुछ तनाव वाली बात हुई होगी, युवक ने सुसाइड करने की कोशिश से पहले अपने इंस्टाग्राम में लाइव आकर इस बात की जानकारी दी थी, वीडियो में उसने एक युवती के कारण सुसाइड करने की बात कही है, युवक करीब 45 प्रतिशत झुलसा है, उसे उदयपुर रेफर किया गया है,