NEWS: आराध्या का बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान निरंतर जारी, जिला अस्पताल परिसर में आयोजन, पढ़े ये खबर
आराध्या का बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान निरंतर जारी
नीमच। जिला चिकित्सालय में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान में निरंतर जारी है। मंगलवार को भी शाम 4 बजे अस्पताल परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जानकारी देते हुए संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी ने बताया कि, समाज में बेटी और बेटे में भेदभाव खत्म होना चाहिए बेटियों को बेटों के समान अधिकार सम्मान देकर उनका पालन पोषण करना चाहिए बेटियां देश का भविष्य हैं। भावीका का गोविंदानी ने बताया कि, बेटियां सौभाग्य से होती हैं। साक्षात भगवान का रुप है, जीवनदायिनी होती हैं।
आराध्या संस्था संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी ने कहा कि, संस्था द्वारा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान निरंतर किया जा रहा है, एवं उसके सुखद परिणाम भी हमें देखने को मिल रहे हैं। जिले में बेटियों का लिंगानुपात बड़ा हैं, और बेटियों के जन्म पर भी खुशियां मनाई जाने लगी हैं। हम लगातार इस दिशा में जनसहयोग से कार्य कर रहें हैं। ज्योति रोहिड़ा ने कहां कि, आराध्या संस्था का प्रयास सराहनीय हैं। बेटियां दो परिवारों को जोड़ती है, घर की लक्ष्मी हैं, उनका सम्मान जरूरी है।
सस्थां के कार्यक्रम में मुख्य रूप आराध्या संयोजक एडवोकेट मीनू लालवानी, भाविका गोविंदानी, सिमरन गोविंदानी, ज्योति रोहिडा, मीना रोहिड़ा , दिव्या लालवानी, राजेश गोविंदानी, रवि गोयल (जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा), चंद्रप्रकाश मोमू लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, मोहम्मद रईस हुसैन पटवा ने खिलौने, बिस्किट, गिफ्ट व मोतियों की माला पहनाकर उपहार स्वरूप भेंट किए।