BIG BREAKING : नीमच में कमलनाथ की सभा, और सत्यनाराण पाटीदार की दुरी, कहीं समंदर को पड़ ना जाएं भारी, क्या कोई दें रही बड़ा मैसेज, पढ़े ये खबर
नीमच में कमलनाथ की सभा
नीमच। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नीमच में सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने जहां भाजपा को, तो आड़े हाथों लेते हुए आमजनों से कांग्रेस को जिताने की अपील की ही। वहीं वें टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव ना लड़ने पर सभी का नाम लेकर उनकी प्रशंसा करते भी दिखाई दिए।
मंच पर कांग्रेस के नाराज दावेदारों में नंदकिशोर पटेल, तरुण बाहेती, मधु बंसल के साथ ही राजकुमार अहीर, बालकिशन धाकड़ और मंगेश संघई तो दिखाई दिए, लेकिन इन सब में जावद क्षेत्र से बड़े दावेदार जिनका टिकट फाइनल ही माना जा रहा था सत्यनारायण पाटीदार कही नजर नहीं आएं, वें इस कार्यक्रम से दुरी ही बना गए।
सत्यनारायण पाटीदार सरपंच रहें, वें जनपद अध्यक्ष भी रहें और कांग्रेस के कई पदों पर रहने के साथ ही नीमच से चुनाव भी वें लड़ चुके है, इनका अपने क्षेत्र में अच्छा-खासा दबदबा भी है। ऐसे में पाटीदार ने अगर कमलनाथ की सभा से नाराजगी बतौर दुरी बनाई है, तो फिर ये दुरी आने वाले विधानसभा चुनाव में तीनों ही सीटों पर अच्छा खासा असर डाल सकती है, क्योंकि पाटीदार समाज बाहुल्य ये जिला है, और किसी पाटीदार को दर किनार करते हुए यहां टिकट बाहरी उम्मीदवार को दिया जाना समाज में आक्रोश को पनपा ही रहा है।