BIG NEWS: उमरावसिंह गुर्जर के जन्मदिवस पर उमड़ा जनसैलाब, वरिष्ठ नेताओं, समाजसेवियों सहित आमजनों का रहा जमावड़ा, किसने कहां- हम जमीन के आदमी है, जनता के हक की लड़ाई में नहीं हटेंगे पीछे, पढ़े खबर
उमरावसिंह गुर्जर के जन्मदिवस पर उमड़ा जनसैलाब
नीमच। जरूरतमंदों की पीड़ा दूर करने व उनकी समस्या के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने में ना कभी पीछे हटे हैं न हटेंगे। सदैव जमीन से जुड़कर हरवर्ग की सेवा की है। कार्यकर्ता और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति विपरित परिस्थितियों में जब भी पुकारेंगे मैं सदैव खड़ा रहूंगा। गांव और शहर के लोगों ने मुझपर जो स्नेह बरसाया यह मेरी पूंजी है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और जननेता उमरावसिंह गुर्जर ने अपने जन्मदिन पर बधाई शुभकामनाएं देने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि, बीते वर्षों में गरीब, किसानों ने भाजपा के शासनकाल में जो भी पीड़ा भोगी है, वह किसी से छिपी नहीं है। कुछ माह और सब्र करें, हर वर्ग का व्यक्ति स्वयं भाजपा के कुशासन का हिसाब पूरा करेगा। हम हर संघर्ष में जनता के साथ तत्पर हैं।
जन्मदिन के अवसर पर गुर्जर का काफिला जिस मार्ग से गुजरा, शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर उनका भावभरा अभिनंदन किया। वात्सल्य भवन परिसर में समारोह आयोजित किया गया जहां वरिष्ठ नेताओं से लगाकर, समाजसेवियों, व्यापारी बन्धुओ, गांव गांव से आये स्नेहीजनों ने गुर्जर को जन्मदिन की बधाई दी और आगामी विधानसभा चुनाव में नीमच का प्रतिनिधित्व करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। गुर्जर के समर्थन में जुटे सभी वर्ग के लोगों ने मिशन 2023 में कांग्रेस की विजय पताका लहराने का संकल्प लिया।
जानकारों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि, नीमच जिले के इतिहास में पहली बार किसी नेता का ऐसा भव्य जन्मदिन मनाया गया है जहां करीब 10 से 12 हजार लोग इकट्टे हुए।