NEWS : मनासा में युवा संगम सम्पन्न, यहां हुआ भव्य कार्य्रकम का आयोजन, 500 से ज्यादा युवाओं ने निभाई सहभागिता, क्या है उद्देश्य, पढ़े खबर
मनासा में युवा संगम सम्पन्न
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है, उसी सन्दर्भ में सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनेकों कार्यक्रम समाज के बीच किये जा रहे है, उसी कड़ी में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन भी पूरे देश मे किया जा रहा है, जो कि खण्ड स्तर पर आयोजित किया जाना तय हुआ है, युवा संगम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए युवाओं को संघ से जोड़ना और संघ के विचार को समझाना है, ताकि अधिक से अधिक युवा संघ से जुड़ कर देश हित और समाज हित मे कार्य करे, उसी उद्देश्य को नियत रखते मनासा खण्ड में भी आज कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मनासा नगर और ग्रामीण आँचल से तकरीबन 500 से अधिक युवाओ ने सहभागिता ली।

सुबह 9.30 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में सर्व प्रथम 1 घटे खेल, उसके बात संघ के 100 वर्ष की यात्रा पर चर्चा सत्र रखा जिसमें युवाओं से इस विषय लर चर्चा करी गई कि किस तरह संघ ने अपने 100 वर्ष पूरे किए है, उसके बाद समापन सत्र में बौद्धिक रखा गया। जिसमें विभाग सह कार्यवाह सुमन्तजी कुशवाह गरोठ का बौद्धिक रहा, युवाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
