NEWS: स्वच्छता के साथ नीमच को सुंदर बनाने का संकल्प, मुख्य मार्गो को प्रकृति से निहारने का प्रयास, नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहां- पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी, पढ़े खबर
स्वच्छता के साथ नीमच को सुंदर बनाने का संकल्प
नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में शहर को स्वच्छ, सुन्दर व हरा-भरा बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ ही पौधा रोपण अभियान की भी शुरूआत की गई है। पौधा रोपण अभियान के तहत मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा व नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल ने सभापति, पार्षदगण, शिक्षक कॉलोनीवासियों व एलआईसी रोड़ के व्यवसाईयों की उपस्थिति में एलआईसी चौराहा से अजमीढ़ चौराहा तक डिवाईडर पर सुन्दर पौधे लगाने हेतु पौधारोपण किया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, नगर पालिका द्वारा शहर को साफ-सुथरा, स्वच्छ व हराभरा बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ ही पौधा रोपण अभियान की भी शुरूआत की गई। पौधारोपण पर्यावरण की सुरक्षा व शहर के नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। समस्त शहरवासी पौधारोपण में सहयोग कर नीमच को स्वच्छ व स्वस्थ नीमच बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व उपस्थितजनों ने 50 पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, नपा पार्षद किरण शर्मा, योगेश कविश्वर, पार्षद प्रतिनिधि विनित पाटनी, गौरव चौपड़ा, नपा की बगीचा शाखा के कन्हैयालाल शर्मा, महावीर जैन, कैलाश खारोल सहित अनेक गणमान्य महिला पुरूष उपस्थित थे।