NEWS: वनांचल को विधायक ने दी 2 करोड़ की सौगात, ग्रामीणों ने जमकर मनाई खुशियां, परिहार का यूं किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

वनांचल को विधायक ने दी 2 करोड़ की सौगात, ग्रामीणों ने जमकर मनाई खुशियां, परिहार का यूं किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

NEWS: वनांचल को विधायक ने दी 2 करोड़ की सौगात, ग्रामीणों ने जमकर मनाई खुशियां, परिहार का यूं किया भव्य स्वागत, पढ़े खबर

नीमच। चिताखेड़ा के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र को स्टेट कनेक्टिवटी से आमावली जागीर से कानपूरा, पावड़ा कला से पावड़ा खुर्द, धामनिया जागीर चौराहा से पिपलिया जागीर तक की लगभग 2 करोड़ की लागत से बनने वाली डामरीकृत सड़कों का नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आथित्य में अनेक आगंतुक अथितियों की उपस्थिति में ग्रामीणजनो के साथ भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

गौरतलब है कि, विधायक परिहार ने पिछले कार्यकाल में ये तीनों सड़के मुख्य मंत्री सड़क योजना के माध्यम से स्वीकृत प्रदान करवाई थी। उसके बाद इन सड़कों का विधायक द्वारा अपने विशेष प्रयास से डामरीकृत सड़कों के रूप में स्वीकृति करवाई है। इन सड़कों के निर्माण से वनवासियों को जीरन चिताखेड़ा व नीमच आवागमन में आसानी हो सकेगी।

जिसके लिए विधायक परिहार डीपी चौराहा पहुचें। जंहा से स्थानीय निवासियों द्वारा अपनी खुशी जाहिर करते हुए उनका पुष्पमाला पहना व आतिशबाजी कर उन्हें वाहन रैली के साथ डीजे पर जोशभरे गीत बजाते हुए पिपलिया जागीर पहुचें। यंहा उन्होंने पट्टिका का अनावरण किया, एवं ग्रामीणो को संबोधित किया। यंहा के ग्रामीणों ने परिहार को पेयजल हेतु कुछ समस्या बताई। जिसे तत्काल हल हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। 

तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम ग्राम बरकटी में सम्पन्न हुआ। जंहा ग्रामीणों को विधायक परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, सांसद प्रतीनिधि वीरेंद्र पाटिदार ने संबोधित किया एवं दक्षिण मण्डल में किये गए करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो, म.प्र सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं व भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे जनहितैषी कार्यो को विस्तार से बताया।

यंहा ग्रामीणजनो द्वारा की मांग पर परिहार द्वारा 1 लाख ग्राम बरकटी, 1.5 लाख पिपलिया जागीर, 1.5 लाख घसुंडी जागीर एवं 1 लाख की राशि कानपुरा (अमावली जागीर) में विभिन्न विकास कार्यो हेतु तत्काल स्वीकृत किये।

इस अवसर पर मण्डल महामंत्री किशन अहिरवार, शुभम शर्मा, मनोहर रावत, रजनीश शर्मा, मनोहर लाल सोलंकी, सरपंच प्रतीनिधि सोहन लाल रावत, दिलीप सुथार, वरदीचंद, ऊदल प्रसाद सहित अनेक भाजपा नेता गण भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन पूर्व दक्षिण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी व आभार मण्डल उपाध्यक्ष किशोर दास बेरागी ने किया। उक्त जानकारी आनंद लोधा विधायक मीडिया प्रबन्धक द्वारा दी गई।