BIG NEWS: शासकीय भूमि पर कब्जा व अतिक्रमण, अब शिकायत पहुंची जिला कलेक्टर तक, सोसाइटी प्रबंधक मांगुसिह पर आरोप, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

शासकीय भूमि पर कब्जा व अतिक्रमण

BIG NEWS: शासकीय भूमि पर कब्जा व अतिक्रमण, अब शिकायत पहुंची जिला कलेक्टर तक, सोसाइटी प्रबंधक मांगुसिह पर आरोप, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

नीमच। जिले में पदस्थ एक शासकीय कर्मचारी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा। शिकायतकर्ता शिवनारायण गुर्जर ने जिला कलेक्टर दिनेश जैन को आवेदन के माध्यम से पूरे मामले की शिकायत की। हालांकि जब मामले में उक्त कर्मचारी से बातचीत की, तो कहानी कुछ और ही सामने आई। 

जानकारी के अनुसार ग्राम अरनिया बोराना निवासी शिवनारायण गुर्जर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने जिला कलेक्टर दिनेश जैन को एक शिकायती आवेदन दिया। इस आवेदन में गुर्जर ने बताया कि, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित चल्दू के प्रबंधक मांगू सिंह राजपूत द्वारा पर शासकीय भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण  किया गया है। उक्त शासकीय भूमि ग्राम चल्दु स्थित हल्का नंबर- 21 की सर्वे नंबर 1524/1 पर 0.72 हैक्टेयर व सर्वे नंबर 1654 पर 0.22 हैक्टेयर (लगभग 4-5 बीघा) पर प्रबंधक के द्वारा अवैध कब्जा व अतिक्रमण किया हुआ है। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि ,इनके द्वारा शासकीय भूमि पर कई वर्षों से खेती की जा रही है, मामले को लेकर तत्काल भु-माफिया के ऊपर निष्पक्ष रुप से जांच करके इसके खिलाफ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व कब्जा करने के आरोप में इनको निलंबित करके प्रकरण दर्ज किया जाए। मामले में गुर्जर ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

इनका कहना- 

वर्तमान में उक्त भूमि का सर्वे क्रमांक सामने नहीं आया है। बहुत से लोग वहां खेती कर रहे है। यह भूमि शासकीय है, जिस समय प्रशासन द्वारा उक्त भूमि का नापतोल किया जाएगा। अगर शासकीय भूमि में मेरा कब्जा आता है, तो नियमानुसार में प्रशासन के आदेश का पालन करूंगा।- मांगूसिंह राजपुत, सोसायटी प्रबंधक, ग्राम चल्दु