NEWS: कुकड़ेश्वर थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी त्यौहारों को लेकर की विस्तृत चर्चा, ये अधिकारी रहे उपस्थित, पढ़े खबर
कुकड़ेश्वर थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी त्यौहारों को लेकर की विस्तृत चर्चा, ये अधिकारी रहे उपस्थित, पढ़े खबर
मनासा। कुकडेश्वर में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए, जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में नगर के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में मनासा एसडीएम पवन बारिया, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, थाना प्रभारी संदीप तोमर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, सुपरवाइजर आशीष खटीक के साथ ही शांति समिति के सभी वर्गों के सदस्य जनप्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव कि निकलने वाली शाही सवारी आखिरी सोमवार 8 अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से निकले इसके लिए विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य बिंदुओं पर चर्चा एवं आमजन के सुझाव मनासा एसडीएम ने मांगे एवं जरूरी दिशा निर्देश समस्त विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को दिए।
इसी के साथ 8 अगस्त को रात्रि एवं 9 अगस्त को दिन को निकलने वाले मोहर्रम के बारे चर्चा कर, मार्ग व पर्व के ऊपर चर्चा हुई एवं मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके निकालने के साथ ही मोहर्रम ज्यादा ऊंचाई का ना हो एवं मोहर्रम विसर्जन 7.00 बजे तक हो इस पर विशेष चर्चा हुई।
इसी के साथ रक्षाबंधन पर्व एवं जन्माष्टमी पर्व को लेकर भी संबंधितों को जरूरी दिशा निर्देश देने के बाद शांति समिति सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए नगर में सभी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए।