BIG BREAKING: नकबजनी की वारदात, बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुरानी नपा और ग्राम कनेरा का आरोपी गिरफ्तार, मामला नीमच मंडी में दूकानों पर हाथ साफ करने का, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' की ये खबर

नकबजनी की वारदात, बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुरानी नपा और ग्राम कनेरा का आरोपी गिरफ्तार, मामला नीमच मंडी में दूकानों पर हाथ साफ करने का, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' की ये खबर

BIG BREAKING: नकबजनी की वारदात, बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुरानी नपा और ग्राम कनेरा का आरोपी गिरफ्तार, मामला नीमच मंडी में दूकानों पर हाथ साफ करने का, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' की ये खबर

नीमच। पिछले दिनों होली के दुसरे दिन धुलेण्डी पर्व पर जहां एक और शहरवासी रंग गुलाल लगाने में व्यस्त थे। वहीं दूसरी और अज्ञात चोरों ने होली के रंग को फिखा करते हुए स्थानीय कृषि उपजमंडी प्रागंण में स्थित 6-7 गोदामों को निशाने पर लेते वहां रखे पोस्ता व अन्य जिंसों सहित नगदी पर हाथ साफ कर चले गये थे।

जहां इस मामले को जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा गंभीरता से लिया जाकर जल्द बदमाशों को पकडऩे के दिशा निर्देश जारी किए गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवारिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की।

सूत्रों की माने तो उक्त नकबजनी मामले में आरिफ पिता रईस मुसलमान निवासी पुरानी नगरपालिका नीमच एवं आसिफ पिता मो. रईस मुसलमान निवासी ग्राम कनेरा जिला चित्तौडग़ढ़ राजस्थान को गिरफ्तार कर चोरी किये मश्रुका से कुछ माल भी बरामद कर लिया है। वहीं इनमें से एक आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया तो वहीं दूसरे से फिलहाल बाकी माल व अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

गौरतलब है कि दिनांक 18 मार्च 2022 को इन बदमाशों ने मंडी प्रांगण स्थित प्रगृति ट्रेडिंग, दिनेश ट्रेडिंग, मोहित-शंकर, प्रहलादराय व डीएमएस के गोदामों पर हाथ साफ किया था। इतना ही नहीं इन बदमाशों ने तीसरी नजर से बचने के लिये वहां लगे सीसी कैमरे तक उखाड़ अपने साथ ले गये थे। बावजूद इसके इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाये।