NEWS : वृद्धजनों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन, 20 मई को पहुंचे जिला अस्पताल, डॉक्टरों की स्पेशल टीम देगी सेवाएं, ये जांच भी होगी हाथों हाथ, पढ़े खबर
वृद्धजनों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन
नीमच। जिला अस्पताल द्वारा ट्रामा सेंटर स्थित ओपीडी में 20 मई, सोमवार को वृध्दजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो सुबह 9 से शाम 4 बजे तक संचालित होगा।
उक्त शिविर में जिला अस्पताल के विशेषज्ञों एंव मेडिकल स्टाॅफ की टीम द्वारा वध्दावस्था में जुड़ी बीमारियों की निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही बीमारियों से संबंधित दवाईयों का भी वितरण किया जाएगा। उक्त शिविर में पहुंचने वाले पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं हैल्थ आईडी भी बनाई जाएगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में स्थित आईडियल फीजियोथैरेपी यूनिट में वृध्दजनों के लिए निःशुल्क व्यवस्था भी होगी।
जिला अस्पताल के सिविर सर्जन डाॅक्टर महेन्द्र पाटिल और वृध्दजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅक्टर मनीष यादव ने जिले के सभी वृध्दजनों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है।