OMG: हाइवे पर सरपट दौड़ता पिकअप वाहन, पहले तैयार नयागांव पुलिस, रोक जब ली तलाशी तो खुला ये राज, एक गिरफ्तार, पढ़े खबर

हाइवे पर सरपट दौड़ता पिकअप वाहन, पहले तैयार नयागांव पुलिस, रोक जब ली तलाशी तो खुला ये राज, एक गिरफ्तार, पढ़े खबर

OMG: हाइवे पर सरपट दौड़ता पिकअप वाहन, पहले तैयार नयागांव पुलिस, रोक जब ली तलाशी तो खुला ये राज, एक गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं प्रभारी एसडीओपी जावद राकेश मोहन शुक्ल के मार्ग दर्शन तथा थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी उनि. सुमित मिश्रा की टीम ने अवैध रूप से गौवंश तस्करी करते एक पिकअप सवार को गिरफ्तार किया। वहीं इसके कब्जे से 9 गौवंश गाय के बछड़ों को मुक्त कराया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 10.03.22 को नयागांव पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर नयागांव हाइवे रोड रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की। इस दौरान निम्बाहेड़ा राजस्थान की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन क्रमांक आरजे 51 जीए 1875 को रोक तलाशी ली।
वहीं इस दौरान वाहन में अवैध रूप से डबल पाटेशन में निर्दयता पूर्वक ठंूस-ठंूस कर भर कर ले जाये जा रहे 09 गाय के बछड़ों को मुक्त कराया। जिन्हें बाद में महावीर गौशाला सूपूर्दगी में दिया गया।

साथ ही पुलिस ने वाहन चालक आरोपी लालचंद पिता गोपाल नायक निवासी डिडोर थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया। जहां पूछताछ पश्चात वाहन स्वामी गोपाल पिता मूलचंद श्रुति निवासी डिडोर जिला भीलवाड़ा राजस्थान को भी उक्त अपराध में आरोपी बनाया गया है। जिसकी तलाश जारी है। 

वहीं इन आरोपियों के खिलाफ थाना जावद पर अपराध क्रमांक 129/22 धारा 4,9 ( 1 ), 6,6 क, 6 ख, 9 ( 2 ) म.प्र . गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं म.प्र . पशु परिक्षण अधि. 1959 की धारा 4, ( 1 ). 6 क. 6 ख, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 घ च व 81 / 177 मोटरयान अधि का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही प्रआ. विनोद फलसावदिया, सुरेन्द्रसिंह, आर. बलराम पाटीदार, तेजसिंह द्वारा की गई।