NEWS: शक्ति नगर कॉलोनी के रहवासियों को मिली बड़ी सौगात, लाखों की लागत से होगा सीसी रोड़ का निर्माण, पूर्व विधायक सहित इन्होंने किया भूमिपूजन, पढ़े ये खबर

शक्ति नगर कॉलोनी के रहवासियों को मिली बड़ी सौगात

NEWS: शक्ति नगर कॉलोनी के रहवासियों को मिली बड़ी सौगात, लाखों की लागत से होगा सीसी रोड़ का निर्माण, पूर्व विधायक सहित इन्होंने किया भूमिपूजन, पढ़े ये खबर

नीमच। शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ग्राम धनेरियाकलां पंचायत की शक्ति नगर कॉलोनी के रहवासियों के चैहरे पर सालों बाद मुस्कान देखने को मिली। रहवासी लंबे समय से रोड़ की समस्या को लेकर परेशान थे, और बारिश के समय में गंदगी का सामना इन्हें करना पड़ता था। लेकिन आज जनपद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 3 और ग्राम धनेरियाकलां की विकास योजना के तहत 14 लाख की लागत से निर्माण होने वाले सीसी रोड़ का भूमिपूजन यहां किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, जनपद प्रतिनिधि हरिश अहीर, सरपंच राजेश राठौड़, सचिव प्रेमसिंह चुंडावत, सह सचिव गजेन्द्र सिंह, उप सरपंच सहित बलवंत नायक, बंटी आर्य, चमन गुर्जर और संस्कार राठौड़ सहित क्षेत्र के रहवासियों और जनता से भूमिपूजन का सीसी रोड़ का निर्माण कार्य शुरू कराया। 

गौरतलब है कि, इससे पूर्व द्ववारिकापुरी कॉलोनी से सटे यदेश्वर मंदिर से शक्ति नगर विस्तार के मुख्य द्वार तक सात लाख की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।