OMG ! सुखला भरने निकला, रास्ते में लघुशंका के लिए रूका, अचानक आया करंट की चपेट में, जमीन पर ट्रैक्टर, हवा में झूलते तार, फिर भी हो गई मौत, हादसा रतनगढ़ थाना क्षेत्र का, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

सुखला भरने निकला, रास्ते में लघुशंका के लिए रूका, अचानक आया करंट की चपेट में, जमीन पर ट्रैक्टर, हवा में झूलते तार, फिर भी हो गई मौत, हादसा रतनगढ़ थाना क्षेत्र का, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

OMG ! सुखला भरने निकला, रास्ते में लघुशंका के लिए रूका, अचानक आया करंट की चपेट में, जमीन पर ट्रैक्टर, हवा में झूलते तार, फिर भी हो गई मौत, हादसा रतनगढ़ थाना क्षेत्र का, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर

नीमच। एक युवक सुखला भरने के लिए अपने घर से निकला था। फिर बीच रास्ते में वह लघुशंका के लिए रूका, इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। घटना में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सोमवार की अलसुबह करीब 3.30 बजे का रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आलोरी गरवाड़ा का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम डीकेन निवासी जानकीलाल पिता गोविंद भील 19 अलसुबह ट्रैक्टर लेकर अपने घर से ग्राम आलोरी गरवाड़ा सुखला भरने के लिए जा रहा था। उसी दौरान आलोरी गरवाड़ा से कुछ दूरी पर जानकीलाल लघुशंका के लिए रूका। जिसके बाद वह ट्रैक्टर पर हाथ रखकर खड़ा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए रतनगढ़ शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।  

आखिर कैसे आया ट्रैक्टर में करंट- 

बताया जा रहा है कि, सुखला भरने के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली में चारों और लोहे की इंगले लगी हुई थी। जिस पर तिरपाल भी बंधा था। जब मृतक जानकीलाल लघुशंका के लिए रूका, तो उपर झूल रही 11 हजार केवी लाइन के तारों से टॉली में लगी लोहे की इंगल टच हो गई, जिससे पूरे ट्रैक्टर में करंट फैल गया। इसी कारण यह हादसा हो गया। 

कुद दिनों पहले हुई थी सगाई- 

जानकारी में यह भी सामने आया है कि, मृतक जानकीलाल की सगाई कुछ दिनों पहले रतनगढ़ निवासी युवती के साथ हुई थी, और आने वाले दिनों में दोनों की शादी थी, और दोनों ही घरों में शहनाई बजनी थी, लेकिन इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में मातम पसर गया है।