NEWS: एक शाम मां जोगणियां के नाम, 28 मई को विशाल भजन संध्या का आयोजन, मशहूर कलाकार देंगे आकर्षक भजनों की प्रस्तुति, भक्तों का लगेगा तांता, क्या रहेगा खास !... पढ़े इस खबर में
एक शाम मां जोगणियां के नाम, 28 मई को विशाल भजन संध्या का आयोजन, मशहूर कलाकार देंगे आकर्षक भजनों की प्रस्तुति, भक्तों का लगेगा तांता, क्या रहेगा खास !... पढ़े इस खबर में
नीमच/चित्तौड़गढ़। मां जोगणिया के दरबार में आगामी दिनों में एक विराट भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान मशहूर भजन गायक अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। जिसकी थाप पर माता के भक्त भी झूमते नजर आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की बेगु तहसील में मां जोगणिया का प्राचीन स्थान है। जहां रोजाना हजारों द्वारा पहुंचते है। मां के इसी दरबार में आने वाली 28 मई की शाम मां जोगणिया के नाम होगी। महाशक्ति मां जोगणिया परिवार द्वारा 28 मई को माता के दरबार में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या के दौरान भजन सम्राट जगदीश वैष्णव और डी.जे किंग गोकुल की शर्मा अपने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे।
गौरतलब है कि मां जोगणिया का यह एक प्राचीन स्थान है। यहां रोजाना हजारों भक्त मां की आराधना और दर्शन के लिए पहुंचते है, और नवरात्रि पर्व में यहां विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है। जिसमे मध्य प्रदेश और राजस्थान के हजारों भक्त पहुंचते है, और मेले का आनंद लेने के साथ मां के दर्शनलाभ भी लेते है।