NEWS: ग्राम चीताखेड़ा से सांवलिया जी के लिए निकली चौथी पैदल यात्रा रवाना, सैकड़ों भक्त पहुंचेंगे सेठ के दरबार, माथा टेक करेंगे सुख समृद्धि की कामना, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

ग्राम चीताखेड़ा से सांवलिया जी के लिए निकली चौथी पैदल यात्रा रवाना, सैकड़ों भक्त पहुंचेंगे सेठ के दरबार, माथा टेक करेंगे सुख समृद्धि की कामना, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

NEWS: ग्राम चीताखेड़ा से सांवलिया जी के लिए निकली चौथी पैदल यात्रा रवाना, सैकड़ों भक्त पहुंचेंगे सेठ के दरबार, माथा टेक करेंगे सुख समृद्धि की कामना, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। श्री कृष्ण सांवलिया मित्र मंडल चीताखेड़ा के तत्वाधान में चतुर्थ पैदल यात्रा शुक्रवार सुबह 7 हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई। जो गांव के मुख्य मार्ग से हुते हुवे बस स्टेंड पहुंची। जहां पैदल यात्रा में चल रहे भक्तो का गांव के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता ने गर्मजोशी से यात्रा का भव्य स्वागत किया। पूरा गांव फूलों से पट गया। जगह जगह स्टाइल है लगाकर स्वल्पाहार वितरण किया गया। पूर्व के सभी रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक रूप से निकली।

शुक्रवार को चीताखेड़ा से श्री कृष्ण सांवलिया मित्र मंडल के 18 युवाओं के माध्यम से पैदल यात्रा का कारवां पूरे उमंग उत्साह और जोश के साथ बजरंग मंदिर से डीजे पर धार्मिक गीतों की धुन पर सांवलिया सेठ की जय-जय कार के गगनभेदी जयघोष करते हुए नाचते झूमते सैकड़ों पैदल यात्री भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त सुदामा राजस्थान में स्थित श्री सांवलिया धाम के लिए रवाना हुए।

90 किलोमीटर का सफर तय करेंगे पैदल यात्री-

श्री कृष्ण सांवलिया मित्र मंडल के तत्वावधान में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर उम्र के महिला, पुरुष युवा सैकड़ों की संख्या में पैदल यात्री 4 साल से सांवलिया धाम अपनी मांगी मुरादे पूरी होने एवं क्षेत्र की खुशहाली, सुख -समृद्धि केलिए  मन में मुरादे लेकर पैदल ही जा रहे हैं। सैकड़ों पैदल यात्री महिला पुरुष श्री सांवलिया धाम के लिए पैदल ही रवाना हुए।

आस्था के सामने छोटा पड़ गया रास्ता-

श्री सांवलिया सेठ के भक्तों की आस्था इस कदर परवान चढ़ी की गांव में जिस मार्ग से पैदल यात्रा गुजरी और रास्ते ही छोटे पड़ गए। पैदल यात्रियों का स्वागत करने के लिए होड़ा होड़ मची हुई थी।

मुस्लिम भाईयों ने भी किया इस्तकबाल-

मिनी ट्रैक्टर में सजी झांकी में विराजमान श्री सांवलिया सेठ की प्रतिमा- 

चीताखेड़ा से श्री सांवलिया धाम के लिए निकली पैदल यात्रा संघ के दौरान सबसे पीछे मिनी ट्रैक्टर में सजा रखी झांकी में विराजमान श्री सांवलिया की प्रतिमा जिसका ग्रामीणों द्वारा फूल माला, नारियल, अगरबत्ती चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। पैदल यात्रा बजरंग मंदिर से प्रारंभ हुई शेख मोहल्ला, माणक चौक, नीम चौक, सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड, आवरी माता जी, बरखेड़ा, गोमाना, छोटी सादड़ी, अचलपुरा, कल्याणपुरा, बमोरी, भगवानपुरा होते हुए शाम को विंदोता पहुंचेगें जहां तीन दिवसीय पैदल यात्रा का पहला विश्राम होगा।